04:39 PM, 27-Jul-2023
सिनेमैटोग्राफ (संशोधन) विधेयक, 2023 राज्यसभा में पारित
राज्यसभा ने फिल्म पायरेसी के खतरे को रोकने और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा दिए गए आयु-आधारित प्रमाणन में सुधार के साथ-साथ सभी प्लेटफार्मों पर फिल्मों और सामग्री के वर्गीकरण में एकरूपता लाने के लिए सिनेमैटोग्राफ (संशोधन) विधेयक 2023 पारित किया।
04:18 PM, 27-Jul-2023
जन विश्वास (प्रावधानों में संशोधन) विधेयक, 2023 लोकसभा में पारित
विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा में जन विश्वास (प्रावधानों में संशोधन) विधेयक, 2023 पारित किया गया।
04:01 PM, 27-Jul-2023
लोकसभा कल 11 बजे तक के लिए स्थगित
मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष की नारेबाजी के बीच लोकसभा 28 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित।
03:07 PM, 27-Jul-2023
प्रह्लाद जोशी का विपक्ष पर तंज
लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू हो गई है। कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया। हंगामे के बीच केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है, जिस पर स्पीकर फैसला लेंगे। अभी 10 दिन का समय बचा है और जब भी स्पीकर तय करेंगे सरकार जवाब देने के लिए तैयार है। हमारे पास संख्या है और लोग हम पर और पीएम मोदी पर विश्वास करते हैं लेकिन उन पर विश्वास नहीं करते।
02:05 PM, 27-Jul-2023
कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने बताया कि 20 से अधिक सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल इस सप्ताह के अंत में मणिपुर का दौरा करेगा और राज्य की स्थिति का जायजा लेगा। टैगोर ने कहा कि विपक्षी सांसद काफी समय से हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा करना चाहते थे लेकिन वहां के हालात को देखते हुए उन्हें अनुमति नहीं दी गई।
01:25 PM, 27-Jul-2023
‘संसद का अपमान कर रहे प्रधानमंत्री’
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ‘सदन में कामकाज हो रहा है। हम मांग कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री सदन में आएं और बयान जारी करें लेकिन वह राजनीतिक बयानबाजी कर रहे हैं और राजस्थान में प्रचार में जुटे हैं। जब वह वहां जा सकते हैं तो क्या आधे घंटे के लिए सदन नहीं आ सकते और बयान नहीं दे सकते? इसका मतलब है कि उन्हें लोकतंत्र में विश्वास नहीं है। वह लोकतंत्र और संविधान को बचाना नहीं चाहते। वह संसद का अपमान कर रहे हैं।’
01:21 PM, 27-Jul-2023
राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित
हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही भी दो बजे तक स्थगित। इससे पहले राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित की गई थी लेकिन जब कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो विपक्ष ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया। जिसके चलते राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी गई।
12:38 PM, 27-Jul-2023
अखिलेश यादव ने मांगा इस्तीफा
समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने मणिपुर मुद्दे पर सरकार से इस्तीफे की मांग की है और आरोप लगाया है कि ऐसा नहीं हो सकता कि सरकार को मणिपुर के हालात के बारे में जानकारी नहीं थी।
#WATCH | Samajwadi Party (SP) chief Akhilesh Yadav says, “BJP and PM are one. The hatred spread by RSS and the vote bank politics of BJP – whatever is happening in Manipur is due to this. Government must be aware of everything. It can’t be that the Agencies didn’t know. They must… pic.twitter.com/XH7hjQzCUM
— ANI (@ANI) July 27, 2023
12:36 PM, 27-Jul-2023
देशहित के मुद्दों पर नहीं होनी चाहिए राजनीति
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि ‘मैं बीते कुछ महीनों में हुए घटनाक्रम के बारे में सदन को संबोधित करना चाहता था। आपने देखा कि प्रधानमंत्री ने सफल अमेरिकी दौरा किया लेकिन मुझे बुरा लगा कि विपक्ष सुनने के लिए ही तैयार नहीं है। ऐसा लगता है कि वह देश की हर उपलब्धि की बस आलोचना करना चाहते हैं। विदेश नीति एक ऐसा क्षेत्र है, जहां सब मिलकर काम करते हैं। हम देश में बहस कर सकते हैं लेकिन देश के बाहर जाकर हमें एकजुटता दिखानी चाहिए। विपक्ष को देखना चाहिए कि जब देश हित की बात हो तो राजनीति को एक तरफ रख देना चाहिए और इसकी तारीफ करनी चाहिए।’
12:25 PM, 27-Jul-2023
केंद्रीय मंत्री बोले- विपक्ष का वर्तमान, भविष्य अंधकार में
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यसभा में विपक्ष के काले कपड़े पहनकर विरोध जताने पर कहा कि ‘यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे गंभीर मुद्दे पर राजनीति की जा रही है। यह भारत के सम्मान से जुड़ा है। मुझे लगता है कि जो लोग काले कपड़े पहने हुए हैं, वह देश की बढ़ती हुई शक्ति को नहीं समझ सकते। उनका भूत, वर्तमान और भविष्य अंधकार में है लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि उनके जीवन में भी रोशनी हो।’
#WATCH | Leader of the House in Rajya Sabha, Piyush Goyal makes a remark on the black clothes worn by Opposition MPs soon after EAM Dr S Jaishankar’s statement on the latest developments in India’s Foreign Policy.
He says, “Unfortunate that politics is being done even on such a… pic.twitter.com/tLIiYEChGE
— ANI (@ANI) July 27, 2023
11:32 AM, 27-Jul-2023
राज्यसभा में लगे मोदी-मोदी के नारे…
#WATCH | NDA MPs chant “Modi, Modi” in Rajya Sabha as EAM Dr S Jaishankar makes a statement on the latest developments in India’s Foreign Policy. To counter this, INDIA alliance MPs chant “INDIA, INDIA.” pic.twitter.com/REJgfm50h2
— ANI (@ANI) July 27, 2023
11:26 AM, 27-Jul-2023
विपक्षी सांसदों के विरोध और काले कपड़े पहनने पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि विपक्षी जो तैयारी करके आए हैं, उसमें भी विविधता है। कांग्रेस पार्टी ने बिना किसी विपक्षी पार्टी से बातचीत किए अविश्वास प्रस्ताव दिया है…अविश्वास प्रस्ताव लाने से और काले कपड़े पहनने से कुछ नहीं होगा, बाद में काला पहनकर ही घूमना पड़ेगा। जोशी ने कहा कि गृहमंत्री तीन दिन के लिए मणिपुर गए थे।
वहीं कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री, मणिपुर के लोगों के घाव पर नमक छिड़क रहे हैं। जिस समय हम बोल रहे हैं कि वे मणिपुर जाकर देश की व्यवस्था संभाले, राष्ट्रहित में काम करें, उस समय वे यहां भाषण दे रहे हैं। पहली बार हमें ऐसा पीएम मिला है जो देश के एक हिस्से में आग लगने के बावजूद भाषण में मग्न है। यह काला कपड़ा पीएम मोदी के अहंकार के खिलाफ है।
11:20 AM, 27-Jul-2023
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि विपक्ष का काम है विरोध करना, वे करें। देश बहुत तेज़ी से तरक्की कर रहा है लेकिन उन्हें यह पसंद नहीं आ रहा। वे कुछ भी करें उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी की सोच बहुत आगे की है। PM ने 2047 तक विकसित भारत बनाने का सपना देखा है, क्या वे इसे रोकना चाहते हैं?
वहीं विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई है। राज्यसभा में हंगामा जारी है।
10:57 AM, 27-Jul-2023
विपक्षी गठबंधन INDIA के सभी सदस्य आज काले कपड़े पहनकर मणिपुर के हालात पर सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताएंगे। विपक्ष, मणिपुर के हालात पर विस्तृत चर्चा और प्रधानमंत्री से इस पर बयान देने की मांग कर रहा है। गुरुवार को विपक्षी नेताओं की बैठक भी हुई, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।
10:53 AM, 27-Jul-2023
कांग्रेस सांसद जेबी माथेर ने कहा है कि ‘संजय सिंह और टीम इंडिया संसद के बाहर अपने धरने प्रदर्शन के चौथे दिन में प्रवेश कर गए हैं। यह देश और टीम इंडिया मांग कर रही है कि प्रधानमंत्री मोदी संसद आएं और मणिपुर पर बयान जारी करें और उस पर विस्तृत चर्चा भी हो। 20 जुलाई से हम ये मांग कर रहे हैं लेकिन ना इस पर कोई चर्चा हुई है और ना प्रधानमंत्री इस पर बयान दे रहे हैं। हमने ऐसी कई घटनाएं देखी हैं, जहां जो लोग सत्ता में हैं, उन्होंने इस्तीफा दिया और जवाबदेही दिखाई। बीते तीन महीने से मणिपुर जल रहा है और हमारे प्रधानमंत्री ने इस पर एक बयान तक जारी नहीं किया है। सरकार इस मुद्दे पर संसद में चर्चा भी नहीं होने दे रही है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जाएगा।’
