खुर्जा:आदर्श शिशु मंदिर इंटर कॉलेज खुर्जा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं ने अनेकों प्रस्तुतियां दी जिनसे उपस्थित मुख्य अतिथि तथा उपस्थित अध्यापक गण के साथ उपस्थित समस्त कर्मचारियों का मन देशभक्ति के संदेशों और गीतों से ओतप्रोत हो गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मनोज तिवारी डायरेक्टर स्वास्तिक पैथोलॉजी लैब खुर्जा रहे, ध्वजारोहण करने के उपरांत सभी ने अपने अपने विचार रखें ,स्कूल के व्यवस्थापक आनंद सिंह ने आजादी के पश्चात से वर्तमान तक की व्यवस्थाओं में आए परिवर्तन को रखा वहां पर उपस्थित सभी लोगों ने सराहना की आनंद सिंह ने कहा “यह देश मेरा राम है ‘इसका सेवक हनुमान ‘सीना चीर के देखोगे तो मिलेगा *हिंदुस्तान* ” इस पर उपस्थित सभी ने जोरदार तालियों से अभिवादन किया कार्यक्रम में हरिओम वरदान या बनारसी दास अनिल कुमार गुप्ता महेश चंद पंसारी शांति स्वरूप शर्मा विनोद राघव रवि कुमार शर्मा सुनील कुमार चौहान महेश चंद्र शर्मा चेतन प्रकाश जी आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम देखने प्रधानाचार्य राजकुमार वर्मा जी ने कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीतू गुप्ता मुकेश पाल सिंह प्रताप सिंह ने सामूहिक रूप से किया इस कार्यक्रम में एम एल शर्मा लव किशोर सहाय रीना भारद्वाज विनोद कुमार राघवेंद्र सिंह बी पी मीना भारद्वाज पूनम शर्मा शालिनी सिंह नेहा सैनी राहुल चौधरी यू सिंह देवी सिंह अंकित शर्मा कुलदीप सिंह राजीव शर्मा राहुल गुप्ता आदि समस्त ने अपना सहयोग प्रदान किया और कार्यक्रम को सफल बनाया।
