एकेपी पीजी कॉलेज खुर्जा में संस्कृत सप्ताह का समापन

खुर्जा /11सितम्बर2023 : एकेपी पीजी कॉलेज खुर्जा में संस्कृत विभाग द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय इन संस्कृत सप्ताह के समापन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफेसर पवन कुमार शर्मा प्रांत अध्यक्ष संस्कृत भारती, विशिष्ट अतिथि श्रीमान योगेश विद्यार्थी व महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डिंपल विज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ मनु आर्य ने बताया की समापन समारोह के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें श्लोक उच्चारण, गद्य वाचन व संस्कृति विज्ञापन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। निणार्यक मण्डल में डॉ देवेंद्र कुमार वार्ष्णेय कॉलेज अलीगढ़ ,डॉ सुभाष एनआरसी कॉलेज खुर्जा ,डॉ लक्ष्मण सिंह डी पी बी एस कॉलेज ,अनूपशहर से रहे। मुख्य अतिथि प्रोफेसर पवन कुमार शर्मा ने भारतीय ज्ञान परंपराओं में महिलाओं की वास्तविक स्थिति पर व्याख्यान दिया ।आपने वैदिक काल की विदुषी महिलाओं के बारे में बताया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में एन ई पी के अंतर्गत चल रहे स्किल कोर्स संस्कृत संभाषण के लिए संस्कृत भारती के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर प्रांत अध्यक्ष प्रोफेसर पवन कुमार शर्मा व महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा किया गया। श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में डी एस कालेज अलीगढ़ से हेमलता प्रथम, एकेपी पीजी कॉलेज खुर्जा से मधु सैनी द्वितीय, डी एस कालेज अलीगढ़ से आकाश शर्मा तृतीय रहे। संस्कृत विज्ञापन प्रतियोगिता में डी पी वी एस कालेज अनूपशहर से भावना प्रथम, एकेपी पीजी कॉलेज खुर्जा से अंजू द्वितीय, एकेपी पीजी कॉलेज खुर्जा से माधुरी तृतीय रहीं। संस्कृत गद्य वाचन प्रतियोगिता में डी एस कालेज अलीगढ़ से हेमलता प्रथम, डी पी बी एस कालेज अनूपशहर से भावना द्वितीय, एकेपी पीजी कॉलेज खुर्जा से मधु सैनी तृतीय स्थान पर रहीं। महाविद्यालय की प्राचार्या जी ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। महाविद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका नीलू सिंह ने सभी समागत अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

महाविद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका नीलू सिंह ने सभी समागत अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

krjnews
Author: krjnews

1 thought on “एकेपी पीजी कॉलेज खुर्जा में संस्कृत सप्ताह का समापन”

Leave a Comment