दुष्यंत पचौरी/हाथरस/०६ अक्टूबर २०२३ :
हाथरस जनपद की कोतवाली हसायन के गांव नगला उदइया पर आधा दर्जन से अधिक बाइक सवार आरोपियों ने कार सवारो पर की फायरिंग,आस पड़ोस में काम कर रहे किसान व मजदूरों के पहुंचने की वजह से बदमाश भागे तब जाकर बची कर सवार की जान ! पीड़ित ने ठाणे में दी हे तहरीर दी !
हसायन थाना क्षेत्र के बरसामई का रहने वाला युवक रवि देर रात पुरदिल नगर से नगला उदैया के लिए दो व्यक्तियों को अपनी कार द्वारा छोड़ने जा रहा था। आरोप है कि जैसे ही वह नगला उदैया के पास पहुंचा तभी चार बाईकों पर सवार होकर आधार दर्जन से अधिक नामजद आरोपी आये और उसकी कार पर फायरिंग करना शुरू कर दिया।3 गोलिया कार में लगी।जब वह कार से नहीं निकला तो लाठी डंडों से कार के सीसे पर हमला कर दिया। और उन्हें तोड़ दिया।वहीं खेतों में काम कर रहे किसान और अन्य लोगों के द्वारा फायरिंग और चीखपुकार की आवाज सुनी तो लोगों की भीड़ कार की तरफ दौडी। जिसे देख कर आरोपी हमलावर भाग गये।वहीं फायरिंग की सूचना पर देर रात को ही मौके पर इलाका पुलिस भी पहुंच गई। जिसके द्वारा शिकायत के आधार पर आरोपियों की तलाश में रात से ही आरोपी युवको की तलाश जारी कर दी गई है। वहीं पीड़ित युवक रवि का आरोप है की पूर्व में भी नामजद उसके साथ मारपीट कर चुके हैं।
