बुलंदशहर/खुर्जा: बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र स्थित चीनी मिल के नए सत्र का शुभारंभ सांसद प्रतिनिधि व निर्देशक कैलाश हॉस्पिटल तथा महाप्रबंधक चीनी मिल प्रदीप खंडेलवाल ने किया।
खुर्जा क्षेत्र में साबितगढ़ स्थित त्रिवेणी चीनी मिल के गन्ने पिलाई के नये सत्र का शुभारंभ पूजा अर्चना कर पूरे विधि विधान के साथ किया गया। जिसमें चीनी मिल के महाप्रबंधक प्रदीप खंडेलवाल तथा ठाकुर सत्य प्रकाश सिंह सांसद प्रतिनिधि लोकसभा क्षेत्र गौतम बुद्ध नगर रहे। कार्यक्रम में अन्य किसानों को भी आमंत्रित किए गए थे तथा क्षेत्रीय लोगों ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कर किसानों के लिए शुरू किए गए इस सत्र को लाभकारी बताया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे सत्य प्रकाश सिंह ने बताया चीनी मिल गन्ना किसानों के लिए पूरी सुविधा प्रदान करेगा और किसानों को आने वाली समस्याओं में सहयोग देते हुए उनका निदान करेगा। साथ ही किसानों से अपील की कि यहां पर अपना सहयोग देते हुए अपने गन्ने को समय से मिल पर लाएं और सावधानी पूर्वक अपने वाहनों को गन्ना तुलाई केंद्र तक ले जाएं किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए सावधानी बरतें। इस मौके पर वेद प्रकाश मलिक,सुरेश शर्मा, नवीन प्रधान समेत समेत कई लोग उपस्थित रहे।



