एकेपी महाविद्यालय खुर्जा की छात्रा ने किया क्षेत्र का नाम रोशन

खुर्जा/एमपी सिंह राणा: खुर्जा स्थिति एकेपी डिग्री कॉलेज की छात्रा का चयन प्रदेश स्तर पर हिंदी साहित्य की कविता के लिए किया गया जिसे प्रदेश स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है जिसके चलते कॉलेज में हर्ष का माहौल बना है और हिंदी साहित्य प्रेमियों में क्षेत्र की बेटी को इस मुकाम पर पहुंचते देख खुशी का माहौल है।

खुर्जा स्थिति एकेपी डिग्री कॉलेज में अध्यनरत बी ए की छात्रा ईरम का उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान लखनऊ में बेटियां नहीं है किसी से कम कविता के लिए प्रदेश में द्वितीय स्थान मिला है जिसके लिए हिंदी संस्थान लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में उनको सम्मानित करेगा इस विषय में उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान लखनऊ द्वारा महाविद्यालय को एक सूचना पत्र भेजा गया जिस प्रकार कॉलेज प्राचार्य डिंपल बिज हर्ष व्यक्त करते हुए ऊर्जा क्षेत्र की बेटी ईरान को बधाई दी साथी बताया कि ईरम की बहन सिमरन भी हिंदी लेखन का कार्य करती है और दोनों ही बहन उत्कृष्ट लेखनी की धनी हैं । यह सौभाग्य की बात है कि हमारे महाविद्यालय की छात्रा ने यह मुकाम हासिल किया और पूरा महाविद्यालय प्रबंधन ईरम को इसके लिए बधाई देता है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी छात्राएं आने वाले समय में और भी अच्छे नए मुकाम हांसिल करेंगी।

krjnews
Author: krjnews

Leave a Comment