ग्राहक सेवा केंद्र पर लूट करने वाले गिरफ्तार

हाथरस: थाना हसायन पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक के साथ हुई लूट की घटना का अनावरण करते हुये घटना में शामिल 03 शातिर लुटेरो को पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त किया गिरफ्तार, कब्जे से लूटे हुए ₹1,20,000/- नगद, मोबाईल फोन, ATM बीसी सखी मशीन, रबड मुहर, रजिस्टर आदि व घटना में प्रयुक्त अवैध-असलाह कारतूस एवं दो मोटरसाईकिल

बरामदः-

अवगत कराना है कि दिनांक 06.11.2023 को वादी सतेन्द्र कुमार द्वारा थाना हसायन पर लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि दिनांक 06.11.2023 को सांय वह अपनी दुकान केनरा बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र, रति का नगला को प्रतिदिन की भांति दुकान बन्द कर लेनदेन के बचे रूपये, लेनदेन रजिस्टर, फिंगर प्रिन्ट मशीन, एटीएम बीसी सखी,राशन स्टोक रजिस्टर व एक मोबाईल सेमसंग F62 थैले में रखकर अपनी मोटरसाईकिल स्पलेन्डर से घर जा रहा था तभी दो मोटरसाईकिल पर सवार 03 अज्ञात व्यक्ति आये और वादी का थैला लेकर भाग गये । उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में वादी की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना हसायन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था ।पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के नेतृत्व में घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर थाना प्रभारी हसायन को निर्दिष्ट किया गया था तथा एसओजी व सर्विलॉस टीम को भी लगाया गया । जिसके क्रम में आज दिनांक 10.11.2023 को थाना हसायन पुलिस एवं एसओजी टीम के कठिन परिश्रम व अथक प्रयासोपरान्त धरातलीय साक्ष्य, टैक्निकल इन्टेलिजेन्स व प्राप्त अन्य लाभप्रद सूचनाओं के संकलन से ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक से हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 03 लुटेरों को पुलिस मुटभेड के उपरान्त पुरदिलनगर रोड नगला बपण्डई के वन (जंगल) से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे से लूटे हुए 1,20,000/- रुपये नगद, 01 मोबाइल फोन सेमसंग कम्पनी(टूटा हुआ), एक ATM bc सखी मशीन(टूटी हुई), एक राशन स्टॉक रजिस्टर, एक रजिस्टर लेन-देन, रबड मुहर आदि तथा घटना में प्रयुक्त 02 अवैध तमंचा 315 बोर, 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर 02 खोखा कारतूस 315 बोर 02 मोटरसाईकिल बरामद हुई है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हसायन पुलिस द्वारा विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है

पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के नेतृत्व में घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर थाना प्रभारी हसायन को निर्दिष्ट किया गया था तथा एसओजी व सर्विलॉस टीम को भी लगाया गया । जिसके क्रम में आज दिनांक 10.11.2023 को थाना हसायन पुलिस एवं एसओजी टीम के कठिन परिश्रम व अथक प्रयासोपरान्त धरातलीय साक्ष्य, टैक्निकल इन्टेलिजेन्स व प्राप्त अन्य लाभप्रद सूचनाओं के संकलन से ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक से हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 03 लुटेरों को पुलिस मुटभेड के उपरान्त पुरदिलनगर रोड नगला बपण्डई के वन (जंगल) से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे से लूटे हुए 1,20,000/- रुपये नगद, 01 मोबाइल फोन सेमसंग कम्पनी(टूटा हुआ), एक ATM bc सखी मशीन(टूटी हुई), एक राशन स्टॉक रजिस्टर, एक रजिस्टर लेन-देन, रबड मुहर आदि तथा घटना में प्रयुक्त 02 अवैध तमंचा 315 बोर, 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर 02 खोखा कारतूस 315 बोर 02 मोटरसाईकिल बरामद हुई है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हसायन पुलिस द्वारा विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है

पूछताछ का विवरण– गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर जुर्म का इकबाल करते हुये बताया कि अभियुक्त शीलेन्द्र और राजकुमार दोनों सगे भाई है । जिनके द्वारा वादी के आने जाने, पैसों के लेन-देन के सम्बन्ध में पूरी जानकारी कर रैकी कर घटना के सम्बन्ध में पूरी योजना बनाई थी । योजना अनुसार दिनांक 06.11.2023 को अभियुक्तगणो ने वादी सतेन्द्र कुमार को जाऊ मोड से आगे रोककर तमंचा दिखाकर उसका थैला छीनकर भाग गये । जो रूपये बरामद हुए है ये उसी घटना के है । शेष रूपये सह अभियुक्त राजकुमार (फरार) उपरोक्त के पास है ।

घटना में शामिल आरोपी राजकुमार की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे है । पुलिस द्वारा अग्रेत्तर विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम व पता-
1- अरविन्द पुत्र फुलवारी निवासी बपण्डई थाना हसायन जनपद हाथरस ।
2- शीलेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी बपण्डई थाना हसायन जनपद हाथरस ।
3- जोगेन्द्र उर्फ जग्गा पुत्र राजवीर सिंह निवासी छौक थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।

बरामदगी का विवरण-

  1. 1,20,000/-रुपये नगद (लूये हुए) ।
  2. 02 अवैध तमंचा 315 बोर ।
  3. 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
  4. 02 खोखा कारतूस 315 बोर ।
  5. 01 मोबाइल फोन सेमसंग कम्पनी (टूटा हुआ) ।
  6. एक ATM bc सखी मशीन(टूटी हुई), एक राशन स्टॉक रजिस्टर, एक रजिस्टर लेन-देन, रबड मुहर ।
  7. 02 मोटरसाईकिल हीरो HF DELUX सं0 UP 86 X 5356 व स्पलैन्डर सं0 HR 26 BT 4427 । (घटना में प्रयुक्त)

गिरफ्तार करने वाली टीम के नाम-

  1. श्री अशोक कुमार सिंह प्रभारी स्वांट टीम जनपद हाथरस ।
  2. थाना प्रभारी उ0नि0 श्री धीरज गौतम थाना हसायन जनपद हाथरस।
  3. उ0नि0 श्री मयंक चौधरी प्रभारी एसओजी टीम जनपद हाथरस ।
  4. उ0नि0 श्री अवधेश कुमार एसओजी टीम जनपद हाथरस ।
  5. उ0नि0 श्री रामनरेश थाना हसायन जनपद हाथरस ।
  6. हे0का0 373 अनिल कुमार थाना हसायन जनपद हाथरस ।
  7. हे0का0 191 सचिन कुमार एसओजी टीम जनपद हाथरस ।
  8. का0 364 विट्टू यादव थाना हसायन जनपद हाथरस ।
  9. का0 771 विकास पवार थाना हसायन जनपद हाथरस ।
  10. का0 398 ललित कुमार एसओजी टीम जनपद हाथरस ।
  11. का0 464 रिंकू सिंह एसओजी टीम जनपद हाथरस ।
  12. का0 365 परविन्दर रावत एसओजी टीम जनपद हाथरस ।
  13. का0 503 धर्मेन्द्र कुमार एसओजी टीम जनपद हाथरस ।
  14. का0 353 उमेश शर्मा एसओजी टीम जनपद हाथरस ।
krjnews
Author: krjnews

Leave a Comment