बुलंदशहर/खुर्जा: भाजपा द्वारा खुर्जा क्षेत्र के क्षेत्र पंचायत सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज रॉयल रिसोर्ट शिकारपुर रोड पर किया गया। जिसमें विकासखंड अरनिया व विकासखंड खुर्जा के क्षेत्र पंचायत सदस्य ब्लॉक प्रमुख तथा बीजेपी के जिला अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को चार भागों में विभाजित किया गया प्रथम चरण के वक्ता भाजपा जिला अध्यक्ष बुलंदशहर विकास चौहान द्वितीय सत्र के वक्ता पूर्व विधायक मुंशीलाल गौतम तीसरे सत्र के वक्ता रविंद्र राजौरा तथा चौथे सत्र की वक्ता मीनाक्षी सिंह विधायक खुर्जा रही। इस कार्यक्रम में खुर्जा नगर पालिका अध्यक्षा अंजना सिंघल, दीपक दुलारा प्रदेश कार्य समिति युवा मोर्चा ,ब्लॉक प्रमुख खुर्जा मोनिका सिंह, ब्लॉक प्रमुख अरनिया सुरेंद्र कुमार सिंह तथा दीपक ऋषि जो प्रशिक्षण वर्ग प्रभारी रहे तथा संचालन समिति के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




