बुलंदशहर/खुर्जा: नगर स्थित एसएमजेईसी इंटर कॉलेज में अंतर विद्यालय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें खुर्जा क्षेत्र के पंद्रह विद्यालयों ने भाग लिया ।विज्ञान प्रदर्शनी का विषय ऊर्जा एवं नवाचार था विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर अनीता भारद्वाज ने बताया यह प्रदर्शनी छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करने में सहायक होगी, विद्यालय की प्रबंधक पूनम गोविल व एनआरईसी डिग्री कॉलेज के सचिव संजय गोविल ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की। प्रदर्शनी के निर्णायक मंडल में प्रोफेसर डॉक्टर विशाल कौशिक ,प्रोफेसर डॉ अंनवीर सिंह एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर संध्या चौधरी, नेहा श्रीवास्तव (एस आर जी) तथा अरुण प्रताप सिंह रहे। प्रदर्शनी में प्रथम स्थान अल्पाइन स्कूल को मिला द्वितीय स्थान महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल को मिला तृतीय स्थान एनआर पब्लिक स्कूल को मिला तथा प्रदर्शनी का विशेष पुरस्कार एसएमजेईसी इंटर कॉलेज को प्रदान किया गया। इस अवसर पर विपिन गिरी योगेश शर्मा रगनेश कुमार, अमित शर्मा ,देश दीपक, जितेंद्र सिंह ,रामू जायसवाल व सतीश चंद्र आदि उपस्थित रहे।


