वार्ड 10 के जनता दर्शन कार्यक्रम में किया गया आयोजन
बुलंदशहर/ठाकुर तेजेन्द्र सिंह: नगरपालिका बुलंदशहर के वार्ड 10 नया गॉव चांदपुर में लगातार प्रत्येक मंगलवार को वार्ड मेम्बर ठाकुर तेजेन्द्र सिंह द्वारा जनता दर्शन दरबार लगाया जा रहा है । जिसका उद्देश्य वार्ड की अधिकांश समश्याओं का समाधान वार्ड में ही हो ओर जनता को अन्य कही जाने के लिए भटकना न प़ड़े आज के कार्यक्रम में जनता की सफाई बिजली पानी सीवर राश्तों के रिपेयरिंग हेतु समस्या आई जिनके समाधान हेतु संबंधित अधिकारी को समाधान हेतु अवगत करवाया गया । साथ ही एक साप्ताहिक सफाई अभियान के चलते ठाकुर चौपाल पर जनता दर्शन कार्यक्रम में सर्व समाज एवम नगरपालिका बुलंदशहर के सफाई इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह वार्ड 10 सभासद ठाकुर तेजेन्द्र सिंह द्वारा 16 सफाई कर्मियों में से सफाई अभियान में गौरी पत्नी विजय को वार्ड में बेस्ट सफाई अभियान का विजेता घोषित किया गया और इनको फूल माला एवम पटका पहनाकर प्रशस्ती पत्र के साथ 500 रुपये इनाम के दिये गए साथ ही कार्य मे लापरवाही करने वाले सफाईकर्मियों को सचेत किया गया कि अगर वार्ड 10 के सफाई कर्मी की आगामी रिपोर्ट में सफाई अभियान संतोषजनक नही पाया जाता है तो उनकी सेवा समाप्त भी हो सकती है ।इसी के साथ वार्ड के क्षेत्र का निरीक्षण सफाई इंस्पेक्टर द्वारा कराया गया और नाले की सफाई अभियान हेतु तीन दिन के अंतराल में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा । इस पहल से किसी को सम्मान मिला तो किसी को चैलेंज ।कार्यक्रम में वार्ड 10 से काफी तादात में सर्व समाज एकत्रित हुआ और वार्ड में ओर नया क्या किया जाए जनहित को लेकर विचार विमर्श किये गए ।कार्यक्रम में मनोज गुरुजी हूकमपाल ,सोनू, मोनी, सलीम ,प्रकाश ,रिंकू ,महिपाल, मलखान, इस्लाम, रिंकू ,अखिलेश, रामवीर व सुरेन्द्र चौधरी आदि काफी वार्ड वासी मौजूद रहे।



