जगदीश चंद्र बसु जयंती के उपलक्ष में लगा विज्ञान मेला
खुर्जा। नगर स्थित आदर्श शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में आज एक विज्ञान मेले का आयोजन प्रसिद्ध वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बसु की जयंती के उपलक्ष में किया गया । विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ खुर्जा के पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह खटीक व भाजपा के कार्यकर्ता राम दिवाकर द्वारा फीता काटकर तथा वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बसु के चित्र के समकक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसमें विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों ने अनेकों प्रकार के प्रयोग से नए-नए उपकरण तैयार कर उनको दिखाया जिसमें लवली ने लिफ्ट, अक्षरा, माधव व समीक्षा ने पवन चक्की, ब्लड प्रक्रिया ,निधि ने ज्वालामुखी, शिवानी ने लाइटहाउस ,अमित, ध्रुव व उदय ने चंद्रयान, हर्षिता ने वैक्यूम क्लीनर, आदर्श व तरुण ने होलोग्राम वीडियो प्रोजेक्ट,र भारतीय ने सोलर इरिग्रेशन, दीपांशु ने रूम हिटर, निशा ने मानव नेत्र, ज्योति ने सोलर एनर्जी, प्रशांत रावल ने स्टीम इंजन, करने वॉटर बेस्ड हार्वेस्टर, अभिनेश सचिन ने वॉटर पुरीफिकेशन बरसाने मानव हृदय ,हिमांशी महक ने एक्स्क्रेटरी सिस्टम, गुंजन व हर्षिता ने डीएनए, नेहा ने डिजिटल वाटर तनु ने वाटर लेवल इंडिकेटर, नंदिनी ने हिमो डायलिसिस ,पायल ने सोलर एनर्जी अंजलि ने श्वसन तंत्र इशिका नीम ग्रीन हाउस इफेक्ट छवि ज्योति ने फिल्ट्रेशन सिद्धार्थ ने वायरलेस ट्रांसफार्मर ,मयंक ने इलेक्ट्रॉनिक कार ,मोहित ने टेस्ला कॉइल ,झंकार ने फायर एक्सपेरिमेंट गोरी ने थिएटर जैसे एवं स्वचालित मॉडलों से विज्ञान में लिखो आधुनिक बनाकर खूब शाबाशी भटूरे विज्ञान मेले में प्रबंधक श्री आनंद सिंह एवं राम दिवाकर तथा अन्य विज्ञान आचार्य की बुरी बुरी प्रशंसा की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य राम को राजकुमार वर्मा प्रबंध समिति के हरिओम वरदानियां, महेश पंसारी, वैशाली गुप्ता, रवि शर्मा व सुनील चौहान ने सभी आचार्यों को धन्यवाद दिया।
विज्ञान मेले में एमएल शर्मा लव किशन सहाय प्रताप सिंह यतवीर सिंह, पीयूष सिंह ,देवी सिंह ,पवन शर्मा, विजयपाल सिंह, समरवीर सिंह, सुंदर सिंह, नेहा सैनी ,पूनम शर्मा, नीरू गुप्ता व शालनी सिंह आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।



