उप निरीक्षक की सजगता से पकड़ा गया वाहन चोर

खुर्जा संवाददाता

खुर्जा: कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र की खुर्जा चौकी जंक्शन प्रभारी आदेश कुमार की सजगता से एक वाहन चोर को चोरी की गई मोटरसाइकिल तथा दूसरी चोरी कर काटी गई मोटरसाइकिल के समान सहित मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार एक बाहन चोर चोरी की गई मोटरसाइकिल के पुर्जे अलग कर मोटरसाइकिल पर रखकर जंक्शन से खुर्जा की तरफ जा रहा था जिसकी सूचना मुखबिर द्वारा चौकी प्रभारी आदेश कुमार को मिली तत्काल कार्यवाही करते हुए उन्होंने घेराबंदी कर उक्त वाहन चोर सुधीर पुत्र धर्म सिंह निवासी सौंदा भीमनगर खुर्जा को पकड़ लिया और उसकी निशानदेही पर बाकी का कटा हुआ सामान भी बरामद कर लिया साथ ही उक्त आरोपी से एक छुरा भी बरामद हुआ इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 4/25 अवैध हथियार तथा धारा ४११,४१४ में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की। आरोपी द्वारा दूसरे व्यक्ति अंकित का नाम भी उसने बताया इसके खिलाफ भी पुलिस ने उक्त धाराओं में कार्रवाई की।

krjnews
Author: krjnews

Leave a Comment