जीआरपी ने पकड़े दो संदिग्ध, चाकू व चोरी के मोबाइल बरामद

खुर्जा संवादाता

खुर्जा: जीआरपी खुर्जा जंक्शन चौकी प्रभारी मोनू सिंह चौधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन की मनसा के अनुरूप रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ के आदेश के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज लखनऊ के निर्देशन में पुलिस उप महान निरीक्षक लखनऊ के पर्यवेक्षण में और पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा अनुभाग आगरा आदित्य लांगहे के निकट पर्यवेक्षक में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे इटावा अनुभाग आगरा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी अलीगढ़ जंक्शन के नेतृत्व में कानून व्यवस्था अपराध रोकने के लिए दिनांक 25 फरवरी को अभियान चलाया गया । प्लेटफार्म नंबर 7 दिल्ली और रेलवे स्टेशन अलीगढ़ जंक्शन से दो नाजायज चाकू व दो चोरी के मोबाइल सुमित दो युवकों को गिरफ्तार किए गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम सत्यवीर पुत्र डूंगरमल निवासी चुहरपुर नगरिया थाना गभाना जिला अलीगढ़ तथा जितेंद्र कुमार पुत्र मनवीर निवासी ग्राम गांगरौल थाना चोला हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह जीआरपी थाना अलीगढ़ जंक्शन, खुर्जा जंक्शन जीआरपी प्रभारी मोनू सिंह चौधरी वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल कुमार अलीगढ़ जंक्शन हेड कांस्टेबल नवीन कुमार हेड कांस्टेबल बृजेश महावीर हेड कांस्टेबल राजमणि सहायक उप निरीक्षक ओमवीर सिंह कांस्टेबल सूरज आदि काफी पुलिस टीम साथ रही।

krjnews
Author: krjnews

Leave a Comment