बुलंदशहर/ चोला।
चोला। चोला रास्ता एक 30 वर्ष पुरानी स्वयंसेवी संस्था है जो की शिवनादर फाउंडेशन के सहयोग से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद और खुर्जा ब्लॉक में निरक्षर लोगों को साक्षर करने का कार्यक्रम चला रही है कार्यक्रम के तहत अभी तक लगभग 4000 लोगों को साक्षर कर दिया है आज दिनांक 7 मार्च को चोला क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर लाभान्वित 1200 महिलाओं को साक्षरता का प्रमाण पत्र दिया गया इस शुभ अवसर पर रास्ता के सचिव श्री के सी पंत जी एवं टीम तथा शिव नादर फाउंडेशन से श्री रॉबिन सरकार , डायरेक्टर शिक्षा इनिशिएटिव, श्री विजय आनंद वर्मा जी प्रोग्राम , हेड शिक्षा प्लस मौजूद थे , लाभार्थी महिलाओं ने स्थानीय भाषा में भजन और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।



