देश में शुरू हुए चुनावी पर्व पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने किया कार्यक्रम प्रस्तुत

एकेपी महाविद्यालय द्वारा सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन मतदान को लेकर किए गए कार्यक्रम आयोजित

बुलंदशहर/ खुर्जा : ए के पी डिग्री कॉलेज खुर्जा की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस का विषय चुनाव का पर्व ,देश का गर्व रहा ।कार्यक्रम का शुभारंभ युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र श्री आकर्ष दीक्षित, ग्राम प्रधान श्री सुरेंद्र सिंह व कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती एकता चौहान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती एकता चौहान ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज विशेष शिविर में पोस्टर प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, मतदाता जागरूकता रैली, व हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। शिविर का उद्देश्य ई वी एम व वी वी पैट से आम लोगों का परिचय कराना तथा मतदाता पंजीकरण व चुनाव प्रक्रिया की जानकारी आम लोगों को देना है। प्रथम सत्र में मतदाता जागरूकता से संबंधित प्रेरक संवाद का आयोजन किया गया स्वयं सेविकाओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान का आरंभ किया ।प्रेरक संवाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूथ ऑफिसर श्री आकर्ष दीक्षित ने बताया कि स्वस्थ व सशक्त लोकतंत्र के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाना आवश्यक है ।चुनाव के इस पर्व को एक नई उमंग और हर्ष उल्लास के साथ आगे बढ़ने का संकल्प भी उन्होंने स्वयं सेविकाओं को दिलाया। ग्राम प्रधान श्री सुरेंद्र सिंह जी ने कहा कि 18 वर्ष के प्रत्येक भारतीय नागरिक को मतदान अवश्य करना चाहिए। द्वितीय सत्र में स्वयंसेविकाओं के मध्य चुनाव का पर्व देश का गर्व विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई इसमें प्रथम स्थान आयुषी सैनी, द्वितीय स्थान खुशी गोस्वामी, तृतीय स्थान माधुरी जादौन व वर्षा का रहा ।इसके पश्चात स्वयंसेविकाओं ने मतदाता जागरूकता रैली ग्राम ढाकर निजामपुर में निकली। मेरा पहला वोट देश के नाम तथा सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो के नारे के साथ स्वयंसेविकाओं ने घर-घर जाकर लोगों को आगामी चुनाव में वोट डालने के लिए प्रेरित किया। स्वयं सेविकाओं ने घर-घर जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया और लोगों को आगामी चुनाव में वोट देने का प्रण दिलवाया । इस अवसर पर गायत्री, स्मृति, पूजा ,शीतल, सलोनी इलमा, खुशी इत्यादि स्वयंसेविकाओं ने सहयोग किया।

krjnews
Author: krjnews

Leave a Comment