पूर्व विधायक खुर्जा का गठबंधन प्रत्याशी को मिला समर्थन

बुलंदशहर खुर्जा ।

गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट से सपा के वह गठबंधन प्रत्याशी डॉ महेंद्र सिंह नगर को पूर्व विधायक ठाकुर भोपाल सिंह ने अपना समर्थन देते हुए उनके पक्ष में वोट करने के लिए बात कही।

आज  समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष मतलूब अली जी की मौजूदगी में पूर्व विधायक ठाकुर बुधपाल सिंह ने गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी डॉ महेंद्र नागर के समर्थन में हुंकार भरी कहा इस बार गौतम बुध नगर लोकसभा पर गठबंधन का सांसद होगा समाज गठबंधन के लिए मन बना चुका है गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक ठाकुर बुधपाल सिंह का फूल माला पहनकर स्वागत किया

इस मौके पर पूर्व विधायक व चुनाव प्रभारी नरेंद्र कुमार जी पूर्व विधायक बंसी सिंह पहाड़िया विधानसभा अध्यक्ष ठाकुर ओमराज सिंह चौहान नगर अध्यक्ष हाजी यासीन कुरेशी जिला उपाध्यक्ष महेंद्र भाटी जिला उपाध्यक्ष राजकुमार टीटू आसिफ जमाली हाजी दानिश कुरेशी करण चौधरी खुर्जा ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश राघव अरनिया ब्लॉक अध्यक्ष, आसिफ कुरेशी हाजी फजल पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष मौसम मेवाती हबीबुर रहमान नितेश यादव हेमंत राघव अमरपाल प्रधान जी वर्षा प्रधान कुलदीप प्रधान बाबू सैफी ताहिर अब्बासी स्माइल खान आदि मौजूद रहे।

krjnews
Author: krjnews

Leave a Comment