एमपी सिंह राणा खुर्जा/9758974969
भारत विकास परिषद खुर्जा शाखा का अधिष्ठापन कार्यक्रम श्रीमती शारदा जैन अतिथि भवन में कल देर रात को संपन्न हुआ कार्यक्रम का प्रारंभ भारत माता व विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन से हुआ। अतिथियों का स्वागत किया गया और गणेश वंदना हुई कार्यक्रम के प्रारंभ में वर्ष 24 25 के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश अरोरा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और वर्तमान वर्ष की कार्य योजना सभी के समक्ष प्रस्तुत की। ने वर्तमान अध्यक्ष 2023 24 कुलदीप मित्तल ने अपने सत्र में सहयोगियों को धन्यवाद दिया। वर्ष 2023 24 की प्रकृति रिपोर्ट सचिव लोकेश जिंदल ने रखी।
प्रांतीय उपाध्यक्ष अमित सिंघल जी ने नवीन कार्यकारिणी को दायित्व बोध कार्यक्रम संपन्न कराया जिसमें मुख्य रूप से 24 25 के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश अरोरा, सचिन CA पीयूष तायल, कोषाध्यक्ष श्री कृष्ण अवतार बंसल जी सहित अन्य पदाधिकारी व संयोजकों को भी शपथ ग्रहण कराई गई।
कार्यक्रम का संचालन लोकेश जिंदल व निधि जिंदल ने किया। कार्यक्रम में मातृशक्ति के रूप में वरिष्ठ महिलाएं जिनका शाखा में विभिन्न कार्यक्रमों में सर्वाधिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया शाखा के चार्टर सदस्यों पूर्व अध्यक्ष पूर्व सचिव को भी सम्मानित किया गया। क्विज वेयर लकी ड्रा का कार्यक्रम पूजा तायल ने संपन्न कराया
शाखा में दिए बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के चेयर मेंन श्री शिव किशोर गौड़ जी जो कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भी थे खुर्जा के नाम को प्रदेश और देशभर में पहुंचने के लिए उनके अथक अनुक्रणीय प्रयास के लिए उनका अभिनंदन सभी प्रांतीय पदाधिकारी में शाखा पद्धति कार्यो ने किया उन्हें अभिनंदन पत्र प्रदान किया गया वह स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
वक्ताओं में क्षेत्रीय महासचिव श्री नवीन कुमार, प्रांतीय महिला संयोजिका श्रीमती मुक्ता अग्रवाल, प्रांतीय विश्व सचिव श्री राजीव अजवानी, प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री अमित सिंघल, जी रहे।
कार्यक्रम की मार्गदर्शक श्री रवि करण जी विभाग संघचालक जी ने संघ के अनुषंगिक के रूप मे परिषद की जानकारी दी राष्ट्र में परिषद के समावेश के विषय को किया किया।
प्रांतीय अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार शर्मा जी ने भारत विकास परिषद खुर्जा शाखा को प्रांत की विशिष्ट शाखों में बताते हुए परिषद के मूलभूत सिद्धांत संपर्क सहयोग संस्कार सेवा समर्पण के विषय को रखा वर्तमान वर्ष 2024 25 उपलब्धियां से बाहर रहेगा ऐसी शुभकामना दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शिव किशोर गौड जी ने परिषद सदस्यों और कार्यों की प्रशंसा की उन्होंने आश्वासन दिया कि वह हर तरीके से परिषद के लिए उपलब्ध हैं मातृशक्ति की सक्रियता और सदस्यों के विशिष्ट कार्यों को भी उन्होंने प्रस्तुत किया उन्होंने बताया कि समाज में ऐसी संस्थाएं जो संस्कृति ज्ञान और सेवा से उत्प्रोत हैं इसी से समाज चल रहा है अगर आगे बढ़ाना है तो युवाओं में संस्कृत का समावेश करना होगा।
कार्यक्रम के प्रभारी श्री सुनील गुप्ता जी आदर्श संयोजक श्री पवन गोयल जी मनोज अग्रवाल जी अन्य व्यवस्थाओं मेंश्री राहुल राठी जी श्री अजय गर्ग जी पीयूष तायल जी पूजा तायल जी कृष्ण अवतार जी डॉ अनिल गुप्ता जी विनीत आर्य जी राजेंद्र अग्रवाल जी पंकज बंसल जी इंद्रजीत सिंह दुग्गल जी एडवोकेट राजेश शर्मा जी राजीव मित्तल जी, अजीत मित्तल जी सुशील प्रकाश अग्रवाल जी अभूतपूर्व सहयोग रहा।



