नगर पालिका परिषद से की विकास कराने की मांग

खुर्जा/बुलंदशहर।

खुर्जा के वार्ड नंबर 2 में नगर पालिका परिषद द्वारा विकास कार्य नहीं कराई जाने पर वहां के लोगों ने नगर पालिका परिषद पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा की वार्ड नंबर दो में अभी तक कोई काम नगर पालिका परिषद द्वारा नहीं कराया गया है जबकि कई जगह पर कार्य कराए गए हैं हम भी नगर के ही निवासी हैं और यह स्थान भी मुख्य स्थान है जो की खुर्जा नगर के रेलवे स्टेशन के नजदीक है यहां से नगर के अलावा दूर-दराज के लोग भी आना-जाना करते हैं वार्ड निवासी कैलाश भागमाल गौतम ने बताया की विकास की मांग को लेकर हमने ऑनलाइन शिकायत भी पोर्टल पर की है जिसके माध्यम से नगर पालिका परिषद हमारे क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित कर विकास कार्य पर ध्यान दे।

krjnews
Author: krjnews

Leave a Comment