खुर्जा बुलंदशहर।
खुर्जा क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवराला के गांव रामबास में ग्राम प्रधान मुनीष प्रताप सिंह द्वारा ठाकुर संजय सिंह की समाधि पर लगभग 50 फीट से बड़े पोल पर राष्ट्रीय ध्वज को आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फहराया गया और क्षेत्र में पहली बार इतने बड़े ध्वज को फहराया गया जो कितने बड़े रूप में एक ग्रामीण स्तर पर लगा हो ।स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंह ब्लाक प्रमुख अरनिया रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता राजवीर सिंह ने की और लोगों को राष्ट्र सेवा के बारे में अपनी व्याख्यान दिए । ब्लॉक प्रमुख सुरेंद्र सिंह ने उपस्थित बच्चों को व लोगों को राष्ट्रीय के प्रति अपने कर्तव्य का सही से निर्वहन करने की बात कहते हुए अपना संबोधन दिया साथ ही ग्राम प्रधान मुनीष प्रताप सिंह ने देश सेवा में शहीद हुए संजय सिंह को नमन करते हुए उनकी समाधि पर लगाए गए इस राष्ट्रीय ध्वज के प्रति लोगों के भाव और राष्ट्र प्रेम की भावना के बारे में बताया उन्होंने कहा की राष्ट्रभक्ति अर्थात राष्ट्र सेवा सर्वोपरि है उसके लिए प्रत्येक देशवासी को अपना कर्तव्य सही से निर्वहन करना चाहिए और प्राथमिक विद्यालय या शिक्षा के स्तर पर विशेष ध्यान देते हुए भारत के आने वाली पीढ़ी को राष्ट्रीय प्रेम की भावनाओं से ओत-प्रोत रखना चाहिए और उनके लिए आवश्यक शिक्षा सही विषय वस्तु पर आधारित होनी चाहिए। इस मौके पर शहीद संजय सिंह के भाई यशपाल सिंह, सतपाल सिंह, पुष्पेंद्र ठाकुर ,ग्राम पंचायत सचिव राहुल कश्यप,अजीत सिंह, दीपक शर्मा समेत अनेकों लोग उपस्थित रहे।



