खुर्जा/ बुलंदशहर।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सभी शाखा पर रक्षाबंधन का उत्सव बनाया गया। रक्षाबंधन का त्यौहार सेवा बस्ती मे जाकर बनाया गया श्री मान शिवकुमार जी ने बताया कि रक्षाबंधन का उत्सव संघ के 6 उत्सवो मे से एक है। संघ के स्वयंसेवक समाज से मिलकर समाज के लिए कार्य करते है। यह उत्सव समाज मे समता ममता व समरसता के गुण से परिपूर्ण हो ऐसा स्वयंसेवक कार्य करते है। समाज को आदर्श समाज के रूप मे सम्पूर्ण विश्व के सामने प्रदर्शित करें ऐसा स्वयंसेवक का प्रयास रहता है। यह त्यौहार भाई बहन का त्यौहार है लेकिन हम सबको अपने गुरूजी, माता पिता,भाई, दोस्तों को आपस मे रक्षाकवच बांधकर अपनी सुरक्षा का बचन लेना चाइये जो एक दूसरे की सुरक्षा और एक दूसरे के साथ खड़े होने का बचन हमको याद रहे। और समाज मे सेवा बस्ती मे रह रहे लोगो की सुरक्षा का बचन याद रहे। यह त्यौहार जब से शुरू हुआ ज़ब देवासुर संग्राम चल रहा था ज़ब इंद्र जी की बार बार हार हो रही थी. ज़ब माता इन्द्राणी ने इंद्र जी के कलाई पर रक्षा कवच बांधा था। और उनकी रक्षा और विजय की कामना हेतु रक्षा कवच बांधा था। ज़ब द्वापर युग चल रहा था ज़ब पांचो पांडव की पत्नी द्रोपती ने भगवान कृष्ण जी की कलाई पर रक्षाकवच बांधा था। ज़ब द्रोपती जी का कौरव द्वारा चीरहरण किया जा रहा था ज़ब भगवान कृष्ण ने द्रोपदी की साड़ी के द्वारा रक्षा की थी। नगर कार्यवाह राजू जी ने बताया की रक्षाबंधन पर हम सभी स्वयंसेवक बंधुयों को रक्षा कवच बांधकर एक दूसरे की रक्षा का ध्यान रहना चाइये हमें समाज मे ऐसे कार्य करने चाइये जिससे समाज आगे बढे। और रमेश चाचा जी ने बताया की हम्बेम सभी को समाज की सेवा मे आगे रहकर संघ कार्यक्रम करते रहना चाइये। कार्यक्रम मे विभाग सेवा प्रमुख श्री सरवचन जी, माननीय सह जिला संघचालक अनिल जी, जिला प्रचार प्रमुख लोकेश जी, माननीय नगर संघचालक सुनील जी माननीय सह नगर संघचालक सामर्थ्य जी, सह नगर कार्यवाह सुदर्शन जी,नगर संपर्क प्रमुख पृथ्वी जी शिवम जी, हैप्पी जी,पवन जी,करण जी, दीपक जी,कुशल जी समस्त नगर कार्यकारिणी, और सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।


