खुर्जा /बुलंदशहर।
महाराणा प्रताप सामाजिक विकास संस्थान के संस्थापक सदस्य राजपाल सिंह विद्रोही के निधन पर राजपूत सभा में एक शोकसभा का आयोजन किया गया जिसमें समाज के सभी संभ्रांत लोग एकत्रित हुए और मृतक आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट पर मौन रखकर परिवार के लोगों को उनके आवास पर जाकर सांत्वना प्रदान की। महाराणा प्रताप सामाजिक विकास संस्थान खुर्जा के प्रधान विजय सोलंकी ने उनके पुत्र राकेश सिंह तथा मुकेश सिंह को संगठन की ओर से शोक संदेश प्रेषित किया साथ ही साथ ही स्वर्गीय राजपाल सिंह के भाई ओमपाल सिंह से उनके समाज की प्रति प्रेम और महाराणा प्रताप सामाजिक संस्थान खुर्जा के निर्माण में दिए गए योगदान के लिए शब्दों को भी कम पड़ने की बात कही, राजपाल सिंह का निधन समाज के लिए एक अपूर्ण क्षति बताइ । इस मौके पर उपाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह राघव, महामंत्री शिवराज सिंह राघव, एडवोकेट शक्ति सिंह पवार, ठाकुर राम अवतार सिंह ,संदीप जादौन, दिनेश ठाकुर ,राजू रावत, राणा प्रताप सिंह, रोबिन राणा,भगवान स्वरूप सिंह, सुरेंद्र सिंह राघव, डॉक्टर विजेंद्र पाल सिंह चौहान व एमपी सिंह राणा उपस्थित रहे।

