एनआरईसी महाविद्यालय में  प्रवेश जारी

खुर्जा/बुलंदशहर। 9758974969

चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय मेरठ से संबंध नगर के एनआरईसी महाविद्यालय में स्नातक व परास्नातक में प्रवेश प्रक्रिया जारी है इसकी सुचारु व्यवस्था बनाने में प्राचार्य प्रोफेसर वैशाली गुप्ता तथा उनके सहयोग में अन्य प्रोफेसर अध्यापक गण छात्रों को कोई समस्या ना हो इस प्रकार से व्यवस्था बनाए हुए हैं जिन छात्रों ने प्रवेश अभी तक नहीं लिया है वह विश्वविद्यालय के नियम अनुसार महाविद्यालय में अपना प्रवेश ले सकते हैं।

एनआरईसी महाविद्यालय में छात्रों की फीस जमा का निरीक्षण करते प्राचार्य व प्रोफेसर।
krjnews
Author: krjnews

Leave a Comment