मंडलीय वुशू प्रतियोगिता में एसएमजेईसी इंटर कॉलेज की पायल ने गोल्ड तथा रश्मि व अर्जुन ने जीता सिल्वर मेडल, प्रदेश प्रतियोगिता में चयनित

खुर्जा/ बुलंदशहर। 9758974969

एसएमजेईसी इंटर कॉलेज खुर्जा की छात्र-छात्राओं ने मंडल स्तरीय प्रतियोगिता जो कि गौतम बुद्ध नगर में आयोजित की गई में प्रतिभाग करते हुए स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया जिसमें पायल ने गोल्ड मेडल जीता और रश्मि व अर्जुन ने सिल्वर मेडल जीता। वूशु प्रतियोगिता में मेडल जीतकर स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले छात्रों को प्रधानाचार्य अनीता भारद्वाज ने बधाई देते हुए उन्हें और अच्छे प्रदर्शन करते हुए आने वाली प्रतियोगिताओं में सफल होने की कामना की और बधाई दी। क्रीडा विभाग के प्रभारी रोहित कुमार तथा कोच अमित शर्मा ने बच्चों को खेल के प्रति मेहनत और लगन से अच्छे प्रदर्शन के लिए तैयारी करने की बात कही और बच्चों को लग्न के साथ अपने प्रतिभा को निखारने के लिए कहा। रोहित कुमार ने बताया की आने वाले 10 से 12 सितंबर के बीच अयोध्या में होने वाली प्रदेश स्तरीय वुशू प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पायल का चयन हो गया है।

krjnews
Author: krjnews

Leave a Comment