उप जिलाधिकारी दुर्गेश सिंह ने किया मंदिर में कन्या पूजन
खुर्जा/ बुलंदशहर। एमपी सिंह राणा- 9758974969
खुर्जा नगर स्थित नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर आज भक्तों की भीड़ इस कदर रही की एक पैर रखने को भी जगह नहीं थी, भक्तों ने पूरे उत्साह के साथ देवी मां के दर्शन किए। खुर्जा के उप जिलाधिकारी दुर्गेश सिंह परिवार के साथ मंदिर पहुंचे और कन्या पूजन कर हवन किया तथा देवी मां के दर्शन के किए। उप जिलाधिकारी के साथ मंदिर समिति के सचिव रोहित अग्रवाल उपस्थित रहे। भक्तों को कोई असुविधा ना हो उसके लिए मंदिर में सेवा सहायकों की व्यवस्था की गई थी तथा कई स्थानों पर पीने की जल की भी व्यवस्था मंदिर समिति द्वारा की गई है।




