चौधरी हरचंद सिंह कॉलेज में हुई मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित


खुर्जा /बुलंदशहर।  चौ. हरचंद सिंह महाविद्यालय में शनिवार को आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में उमा,ज्योति,निशा,आँचल और पायल सोलंकी ने बाजी मारी।
महाविद्यालय के सभागार में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन वंदना रानी के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ। प्रतियोगिता में बीए, बीएससी, बीएएलबी, बीसीए, और बीएड की 30 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर छात्रों ने अपने सहपाठी छात्रा के हाथों पर अनेक प्रकार की थीम को लेकर मेहंदी रचाई। प्रतियोगिता में मेहंदी रचाने के लिए एक घंटे का समय निर्धारित किया गया था। निर्णायक मंडल में डॉ. सतीश शर्मा और अंजलि जैन रहे।
इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक डॉ.एन.के. शर्मा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के आयोजन से छात्र-छात्राओं के मनोमस्तिष्क का विकास ही नहीं होता बल्कि उनमें अपनी संस्कृति और समाज के प्रति आकर्षण का भाव भी उत्पन्न होता है।
इस अवसर पर प्रतियोगिता में बीएड की छात्रा उमा शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरा स्थान बीएससी की ज्योति और बीसीए की निशा ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर बीएएलएलबी की आंचल और बीबीए की पायल सोलंकी रही। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी प्रदान की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजन में पूजा अत्री, डॉ. अश्वनी सिंह, राजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।

krjnews
Author: krjnews

Leave a Comment