श्री भक्त हनुमान सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा सिलाई प्रशिक्षण पूर्ण करने वालों को दिए प्रमाण पत्र

खुर्जा/ बुलंदशहर –श्री भक्त हनुमान निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खुर्जा द्वारा संचालित सिलाई में प्रशिक्षित 28 कन्याओं और महिलाओं को ‌ भक्त हनुमान सेवा समिति ट्रस्ट (पंजीकृत) और सेवा समिति (पंजीकृत) खुर्जा के तत्वावधान में सभी कन्याओं और महिलाओं को प्रमाण पत्र दिए गए। जिससे वह स्वावलंबी बन सके और सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डीसी गुप्ता ने कहा कि प्रशिक्षिका पूजा अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में कन्याओं और महिलाओं ने भरपूर सिलाई सिखी और अजमेर सिंह वालिया जीके कुशल इंजीनियरों द्वारा एडवांस सिलाई मशीन द्वारा एडवांस सिलाई की शिक्षा भी दी गई। प्रणाम स्वरूप परीक्षार्थियों ने सुंदर-सुंदर कपड़े सी कर दिए और अपनी फाइलें निर्णायक कमेटी के सदस्य एडवोकेट ममता अग्रवाल, एडवोकेट नवीन कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष सरिता गुप्ता को अवलोकन कराईं। जिनमें से पांच सर्वश्रेष्ठ फाइलों की भूरी- भूरी प्रशंसा की। उनमें से प्रथम द्वितीय ,तृतीय, चतुर्थ और पंचम स्थान किसको मिला है। यह 25 दिसंबर को, पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती पर, एक भव्य प्रोग्राम में घोषित किया जाएगा और उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। 25 दिसंबर को ही सर्वजातीय सामूहिक वैवाहिक परिचय सम्मेलन भी मनाया जाएगा।
इस अवसर पर संस्थापक चंद्र मोहन मित्तल जी ने कहा कि इस बार 5 मार्च को सर्वजातीय सामूहिक विवाह का आयोजन अलीगढ़ में रखा गया है। जिसमें गरीब कन्याओं का निशुल्क सामूहिक विवाह किया जाएगा और घर गृहस्थी का सभी आवश्यक सामान भरपूर दिया जाता है और दूल्हे राजा की सामूहिक बारात भी बहुत ही भव्यता के निकाली जाती है। इस अवसर पर नगर सचिव नवीन कुमार एडवोकेट ने कहा कि 14 नवंबर से 24 दिसंबर-24 तक वैवाहिक परिचय सम्मेलन तथा सामूहिक विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन खुलेंगे। अधिक से अधिक कन्याओं का विवाह करायें पुण्य लाभ कमाए और दान की राशि पर सेक्शन 80 G में छूट का लाभ उठाएं।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डीसी गुप्ता, जिला महामंत्री सचिन अग्रवाल पत्रकार, नगर अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल कबाड़ी, उपाध्यक्ष नवीन बंसल ऑटो पार्ट्स वाले, नगर सचिव नवीन कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष सरिता गुप्ता, लॉ एडवाइजर एडवोकेट मंत्र अग्रवाल, प्रचार सचिव विकास वर्मा, मुख्य प्रशिक्षिका ‌ पूजा अग्रवाल, अजमेर सिंह वालिया, महेश भार्गव, अजय कौशल, रमेश चंद्र वर्मा, शेखर वर्मा, राम दिवाकर आदि मौजूद रहे।

krjnews
Author: krjnews

1 thought on “श्री भक्त हनुमान सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा सिलाई प्रशिक्षण पूर्ण करने वालों को दिए प्रमाण पत्र”

Leave a Comment