39 यूपी बटालियन एनसीसी खुर्जा द्वारा दिया जा रहा कैडेट को प्रशिक्षण

खुर्जा/एमपी सिंह राणा-9758974969

39 उत्तर प्रदेश बटालियन एनसीसी खुर्जा के तत्वाधान में 19 अक्टूबर 2024 से श्री सावित्री देवी लक्ष्मी चंद्र सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जंक्शन रोड खुर्जा में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 44 की शुरुआत खुशनुमा वातावरण में कैंप कमांडेंट करनल योगेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में हुई। कैंप में कैंडिडेट को ड्रिल, मैप रीडिंग ,फील्ड काफ्ट व फायरिंग का प्रशिक्षण दिया गया । इसके अतिरिक्त आर्मी भर्ती कार्यालय मेरठ का कैंप में आगमन हुआ। एआरओ मेरठ की टीम के सूबेदार मेजर पंकज शर्मा ने आर्मी में भविष्य के बारे में विस्तार पूर्वक कैडेट को बताया। उन्होंने आर्मी ऑफीसर, एंट्री ,तकनीकी भरती ,मेडिकल कोर भरती ,अग्निवीर भर्ती योग्यता व प्रक्रिया के बारे में समझाया।

फायर स्टेशन खुर्जा की एक टीम प्रभारी फायर स्टेशन खुर्जा के सी अवधेश सिंह के नेतृत्व में कैंप में एनसीसी कैंडिडेट को आग लगने के प्रकार, आग बुझाने के तरीके आदि के बारे में डेमो देकर समझाया। कैंप कमांडर करनल योगेंद्र सिंह नेगी ने आर्मी भर्ती कार्यालय मेरठ की टीम तथा फायर फाइटिंग टीम खुर्जा को धन्यवाद दिया । इस मौके पर लेफ्टिनेंट निरजेंद्र सिंह ,सेकंड ऑफिसर रामजीवन ,सेकंड ऑफिसर प्रवेश कुमार शर्मा तथा लेफ्टिनेंट उमेश कुमार पांडे, सूबेदार मेजर कैलाश सिंह ,सूबेदार अमन थापा ,सूबेदार बलजिंदर सिंह ,नायब सूबेदार संजय सिंह, हवलदार उदल सिंह, प्रदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।

krjnews
Author: krjnews

Leave a Comment