एकेपी महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डिंपल विज को मिला सम्मान

खुर्जा /बुलंदशहर। 20वें वार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन में ए के पी डिग्री कॉलेज खुर्जा की प्राचार्या प्रो डिंपल विज को स्ट्रेटजिक इंगेजमेंट व पब्लिक रिलेशन लीडरशिप अवार्ड 2024 पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रोफेसर विज के अनुसार के आई पी एम कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट गोरखपुर में 9 से 11 नबंबर 2024 को आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में यह सम्मान उनके द्वारा अर्थशास्त्र विषय में शैक्षिक व सामाजिक सहयोग के क्षेत्र में किए गए महत्वपूर्ण ,उत्कृष्ट व उल्लेखनीय योगदान हेतु प्रदान किया गया है। प्रो विज ने बताया कि उन्होंने अधिवेशन में हुमन कैपिटल डेवलपमेंट इन इंडिया इश्यूज एंड स्ट्रैटेजीज विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में प्रतिभाग किया था। ‌अधिवेशन में भारत के लगभग 43 विश्वविद्यालयों से अर्थशास्त्र विषय के विशेषज्ञों ने प्रतिभाग किया था । महाविद्यालय की वरिष्ठ प्रवक्ता श्रीमती नीलू सिंह ने कहा कि महाविद्यालय के लिए अत्यंत गौरव का क्षण है इस सम्मान से महाविद्यालय का सम्मान बड़ा है। यह पुरस्कार प्राचार्य जी की कड़ी मेहनत, सतत परिश्रम व लगन का परिणाम है। समस्त महाविद्यालय परिवार में प्राचार्य जी के सम्मान को लेकर हर्ष की लहर है।

krjnews
Author: krjnews

Leave a Comment