खुर्जा/ बुलंदशहर।
निषाद पार्टी की संवैधानिक यात्रा सहारनपुर से चलकर खुर्जा पहुंची। यात्रा का नेतृत्व पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद कर रहे थे जिनके साथ सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे ।संवैधानिक यात्रा का मंदिर रोड पर जाटव जागृति मंच द्वारा स्वागत किया गया जिसके अध्यक्ष कैलाश गौतम ने बताया कि इस यात्रा से लोगों को जागरुक किया जाएगा। पत्रकारों से वार्ता करते हुए सरकार में मंत्री संजय निषाद ने बताया कि यात्रा का मकसद निषाद समाज को पिछड़ी जाति से अनुसूचित जाति में करने के लिए सरकार को संदेश देना है और समाज को एकत्रित करना है साथ ही अन्य समाजों को भी पार्टी से जोड़ने का कार्य किया जाएगा ,समाज के लिए हम सबके साथ हैं । यह यात्रा सहारनपुर से शुरू हुई है और सोनभद्र तक जाएगी। देश के 14 राज्यों में सुरक्षित है निषाद समाज की नौकरी, इलाज और अधिकार लेकिन उत्तर प्रदेश में सरकार ने पिछड़ा वर्ग में शामिल कर कई अधिकार छीन लिए हैं जिनको वापस दिलाने का कार्य पार्टी कर रही है।

