श्री हनुमान भक्त सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का हुआ आयोजन

खुर्जा/बुलंदशहर।

श्री भक्त हनुमान सेवा समिति ट्रस्ट (रजि०) के माध्यम से सर्वजातीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन वैशाली कॉलोनी खुर्जा में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह जी के पिताजी सर्व श्री धर्मवीर सिंह जी एवं खुर्जा नगर पालिका चेयरमैन श्रीमती अंजना भगवान दास जी रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी राम दिवाकर जी रहे। मंच का सुंदर संचालन जिला अध्यक्ष डीसी गुप्ता कांटे वालों ने किया। मुख्य अतिथि संस्थापक श्री चंद्र मोहन मित्तल जी रहे। ‍माननीय श्री चंद्र मोहन मित्तल जी ने ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष डीसी गुप्ता को हनुमान जी की गदा भेंट की और हनुमान रत्न की उपाधि से विभूषित किया तथा कहा कि ट्रस्ट का उद्देश्य गरीबों, जरूरतमंदों की सेवा करना है। वृद्धों, दिव्यांगों, निराश्रितों के लिए एक वृद्ध आश्रम बनवाने के लिए जमीन तलाश कर रहा है। शीघ्र ही यह कार्य पूरा हो जाएगा। श्री भक्त हनुमान सेवा समिति ट्रस्ट पिछले कई वर्षों से निःशुल्क सर्वजातीय वैवाहिक समारोह के माध्यम से सैकड़ो गरीब कन्याओं का विवाह कर, घर गृहस्थी का सभी आवश्यक सामान देकर उनकी गृहस्थी बसा चुका है।
गर्मी के दिनों में जगह-जगह ‌ निःशुल्क ठंडे पानी की टंकी की व्यवस्था रहती है। बारिश के दिनों में छतरी का वितरण और जाड़ों में कंबल और गरम स्वेटर का वितरण रहता है। समय-समय पर जरूरतमंदों को भोजन, खाधान्न, दवाई, कपड़े आदि की व्यवस्था समिति की तरफ से रहती है। खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह जी के पिताजी श्री धर्मवीर सिंह जी ने बताया कि श्री भक्त हनुमान सेवा समिति गरीब कन्याओं का विवाह बहुत ही धूमधाम के साथ निःशुल्क करती है। कन्यादान महादान को चरितार्थ करती है।
इस अवसर पर खुर्जा अध्यक्ष श्रीमती अंजना भगवान दास जी ने बताया कि सभी को इस पुनीत कार्य में सहयोग करना चाहिए और समाज की गरीब से गरीब विवाह योग्य कन्याओं का अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाने में सहयोग प्रदान करना चाहिए।
इस अवसर पर अलीगढ़ के उप सचिव श्री विनय अग्रवाल जी ने कहा कि जिन युवकों के जोड़े खुर्जा परिचय सम्मेलन में नहीं बन पाए हैं। वह अलीगढ़ में 2 फरवरी को होने वाले महा परिचय सम्मेलन का हिस्सा अवश्य बनें। उनसे किसी प्रकार का कोई भी अतिरिक्त रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं लिया जाएगा तथा प्रत्येक रजिस्ट्रेशन पर खुर्जा की तरह तीन व्यक्तियों का भोजन समिति की तरफ से रहेगा। प्रचार सचिव एडवोकेट वीरेश कुमार जी ने बताया कि जितने भी जोड़े परिचय सम्मेलन में फाइनल हुए हैं। उन सभी का पुलिस वेरिफिकेशन करवाया जाता है तथा शपथ पत्र आदि की क्रिया पूर्ण कराई जाती है।
कानूनी सलाहकार एडवोकेट ममता अग्रवाल ने कहा कि ट्रस्ट का उद्देश्य जरूरतमंद उचित पात्रो को लाभ पहुंचाना है। विशेष अतिथि राम दिवाकर कर जी ने बताया कि सर्वजातीय सामूहिक विवाह‌ परिचय सम्मेलन में 100 से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए जिसमें कन्याओं के 12 रजिस्ट्रेशन हुए। जिसमें 4 कन्याओं के परिवार की सहमति के आधार पर तुरंत जोड़े घोषित कर किए गए। शेष कन्याओं के दोनों तरफ से मां-बाप की सहमति आनी बाकी है। परिवारों की सहमति आने पर उनके जोड़े 2 फरवरी को अलीगढ़ में होने वाले महा परिचय सम्मेलन में घोषित कर दिए जाएंगे।
इस अवसर पर गरीब कन्याओं के विवाह के लिए खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह के पिताजी श्री धर्मवीर सिंह जी, खुर्जा नगर पालिका परिषद की चेयरमैन श्रीमती अंजना सिंघल भगवान दास, सुधीर कुमार चीनी वालों तथा ऑडिटर राजेश अग्रवाल जी, उपकोषाध्यक्ष लक्ष्मी कानोडिया ने गरीब कन्याओं के शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की और नये जोड़ों को आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह के पिताजी धर्मवीर सिंह, खुर्जा नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती अंजना भगवान दास, समाजसेवी राम दिवाकर, नवीन मित्तल चीनी वाले, पवन अग्रवाल पॉटरी वाले, पवन जैन आटा वाले, संस्थापक चंद्र मोहन मित्तल जी,अलीगढ़ उप सचिव विनय अग्रवाल, प्रचार सचिव वीरेश कुमार एडवोकेट, जनसंपर्क सचिव मनमोहन मित्तल , जिला अध्यक्ष डीसी गुप्ता कांटे वाले, जिला उपाध्यक्ष बसंत कानोडिया, संरक्षक मंडल उमाशंकर अग्रवाल, संरक्षक अजमेर सिंह वालिया ,संरक्षक प्रमोद भारद्वाज “गुरुजी”, संरक्षक अनिल कुमार चावल वाले, खुर्जा नगर अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल कबाड़ी, उपाध्यक्ष नवीन बंसल ऑटो पार्ट्स, सचिव नवीन कुमार एडवोकेट, उप सचिव रवि अग्रवाल मोबाइल वाले, कोषाध्यक्ष सरिता रानी गुप्ता, उपकोषाध्यक्ष लक्ष्मी कानोडिया, कानूनी सलाहकार ममता अग्रवाल एडवोकेट, ऑडिटर राजेश अग्रवाल जी, एडवोकेट जितेंद्र कुमार बंसल, मनीष गोयल, पूजा अग्रवाल, आकांक्षा मित्तल, विकास वर्मा, प्रदीप पंडित पत्रकार, एमपी सिंह राणा, अनिल कुमार वर्मा, निमीष गर्ग, सौरभ प्रकाश गौड़, नीरज मित्तल, पारुल बंसल, भूपेंद्र कुमार शर्मा, अशोक कुमार प्रजापति, राजेंद्र प्रसाद भारद्वाज, संजय ककराला, संजीव शर्मा, मोहित गुप्ता, हरिओम गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।

krjnews
Author: krjnews

Leave a Comment