आरएसएस प्रताप शाखा ने एमडी हॉस्पिटल के माध्यम से लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर

खुर्जा/ एमपी सिंह राणा 97589749 69

नगर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा विभाग मेरठ प्रांत खुर्जा व एमडी हॉस्पिटल के द्वारा स्वास्थ्य जांच निशुल्क कैंप का आयोजन रविवार को राममूर्ति स्कूल प्रताप शाखा सुभाष रोड पर किया गया जिसमें डॉक्टर रोहित चौधरी (चेयरमैन एमडी हॉस्पिटल) ,डॉ विमलेश कुमार, डॉ प्रदीप कुमार ,डॉ माही तथा प्रबंधक प्रियंका चौधरी रही तथा उनकी टीम ने पूरा सहयोग किया, सभी मरीजों की अच्छे से जांच की गई। फेफड़ों की जांच ह्रदय की जांच हीमोग्लोबिन, ECG शुगर की जांच आदि सभी जांचों को करके निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। कैंप की शुरुआत भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर फूल माला चढ़ाकर की गई, जिसमें विभाग सेवा प्रमुख सरवचन जी, नगर सेवा प्रमुख हैप्पी, नगर प्रचार प्रमुख शिवम ,नगर कार्यवाक राजू , नगर प्रचारक मयंक , सह संपर्क प्रमुख सोनू , सेवा भारती जिला अध्यक्ष अविनाश तायल जी, प्रताप शाखा से शैंकी व श्याम कुमार आदि कार्यकर्ता रहे दोपहर 3:00 बजे तक करीब 97 मरीजों की जांच की गई।

krjnews
Author: krjnews

Leave a Comment