दुलारी समिति ने शिक्षा कक्षा का किया शुभारंभ

साहिबाबाद /गाजियाबाद

लाजपत नगर साहिबाबाद में स्थित दुलारी सामाजिक समिति ने बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजन कर शिक्षा कक्षा का शुभारंभ किया ।

दुलारी सामाजिक सेवा समिति पिछले 12 वर्षों से समाज सेवा में कार्यरत है । इस बसंत पंचमी सोमवार को दुलारी समिति ने निरीक्षर को साक्षर करने हेतु “शिक्षा कक्षा” का शुभारंभ किया है। दुलारी समिति की अध्यक्ष राधिका शर्मा ने बताया दुलारी समिति 2017 से कोरोंना काल तक प्रौढ़ शिक्षा केंद्र चला रही थी। जहां महिलाओं और बुजुर्गों को शिक्षित किया जाता था और बच्चों के लिए हॉबी क्लासेस चलती थी । अभी भी समर कैंप में क्लासेस चलती हैं। अब इस बसंत पंचमी पर आज फिर एक बार विधि विधान से सभी के लिए “शिक्षा कक्षा” का शुभारंभ किया गया है । कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन व वंदना से करी गई। दुलारी समिति अध्यक्ष राधिका शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया । बच्चों तथा सदस्यों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई। मीनाक्षी शर्मा (दुलारी समिति सचिव) ने सभी का स्वागत और आभार व्यक्त करते हुए निरीक्षर को साक्षर करने की इस मुहिम के लिए विनम्र निवेदन किया है कि आप हमारे यहां बच्चों के दाखिले करवाएं व अध्यापक बनकर भी सेवा कर सकते हैं। हमारा उद्देश्य है । “कोई ना रहे निरीक्षर, पढ़ लिखकर बने साक्षर” इस कार्यक्रम में राधिका शर्मा ,सारंधा शर्मा मीनाक्षी शर्मा, सुधा श्रीवास्तव ,आशा शर्मा ,शिल्पी बिश्नोई ,रिंपी बिश्नोई, आरती रंजन, स्मृति अरोड़ा, स्वीटी झा ,लक्ष्मी अग्रवाल उपस्थित रहीं।

krjnews
Author: krjnews

Leave a Comment