खुर्जा/बुलंदशहर/ एमपी सिंह राणा।
किसान मजदूर संगठन ने खुर्जा में प्रदर्शन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम 10 सूत्रीय मांग पत्र उप जिलाधिकारी प्रतीक्षा पांडे को सोंपा ,जिसमें किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह के आह्वान पर की गई 10 मांगों को विस्तार पूर्वक लिखते हुए जल्द से जल्द मुख्यमंत्री द्वारा इन मांगों को पूरी करने की बात कही गई, इस मौके पर गौरव तोमर ,योगेश चौहान, राजबहादुर सिंह, मुकेश, पवन, पीयूष शर्मा व अंकित राघव समेत आदि लोग उपस्थित रहे।
मुख्य मांगों को लेकर रखे गए बिंदु- सभी किसानों का कर्ज माफ, सभी किसानों व मजदूर की घरेलू बिजली मुक्त हो, गन्ना के भाव कम से कम ₹500 कुंतल ,आवारा पशुओं से किसानों को तत्काल मुक्ति, प्रदेश का सभी बकाया गन्ना मूल्य न देने वाली चीनी मिलों पर तत्काल कार्यवाही करके किसानों को बकाया भुगतान कराया जाए, गांव व देहात को जोड़ने वाले सभी लिंक मार्गो को तत्काल प्रभाव से बनाया जाए ,ग्राम धरपा चुहरपुर पर स्थित पुल में पानी भरने से होने वाली समस्या का तत्काल समाधान, किसने की बिजली बिना किसी शर्त की फ्री हो घरों में प्रीपेड मीटर न लगाये जाए ,ग्रामीण क्षेत्र अरनिया के ग्रामीण क्षेत्र में किसानों मजदूरों के घरों पर रात्रि 3:00 बजे बिजली विभाग के छापे कार्यवाही को तत्काल रोका जाए।


