रामनवमी पर श्री भक्त हनुमान सेवा समिति ट्रस्ट ने किया भजन कीर्तन आयोजन

खुर्जा।श्री भक्त हनुमान ट्रस्ट शाखा खुरजा की कोषाध्यक्ष सरिता गुप्ता के निवास पर भव्य भजन और  कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलोनी की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वातावरण भगवान श्री राम के गुणगान से गुंजायमान हो उठा।
इस अवसर पर विनीता अग्रवाल, चंचल मित्तल,बबीता मित्तल, परिणीता गुप्ता, अंजू गुप्ता, कामिनी शर्मा, राजकुमारी वर्मा , नूपुर वर्मा, प्रीति वार्ष्णेय, ममता गुप्ता, प्रिया गुप्ता, गीता गर्ग, पलक गर्ग, अंजू गुप्ता, सरिता गुप्ता, श्वेता अग्रवाल, शिल्पी अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, उर्मिला गुप्ता, चेतन मित्तल, मीनू मित्तल, रेशम शर्मा, प्रतिभा कौशिक, ममता रानी आदि उपस्थित रहीं।

krjnews
Author: krjnews

Leave a Comment