खुर्जा।बुद्ध जयंती पर भगवान गौतम बुद्ध का जन्मदिन होता है। यह हर साल बैसाख पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। गौतम बुद्ध ने शांति और आहिंसा का रास्ता दिखाया । वे बचपन मे सिद्धार्थ के नाम से जाने जाते थे। 29 साल की आयु मे ही ज्ञान को सीखा और लोगो को दुखों से मुक्त होने के उपाय बताये। इस दिन गौतम बुद्ध के विचारों को याद करते है। जाटव विकास मंच के तत्वाधान में गौतम बुद्ध की 2587 वी जयंती मनाई गई| कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि चौधरी मांगेराम त्यागी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता , संदीप जाटव जिला पंचायत सदस्य संचालन हरिओम जाटव ने किया, चौधरी मांगेराम त्यागी ने कहा कि गौतम बुद्ध के बस बताएं हर व्यक्ति उनके विचारों को अपने मन मन में सजा ले तो संसार में युद्ध की जरूरत भी नहीं है | कार्यक्रम व्यवस्थापक सुरेश चंद बौद्ध, भीमसेन ,पंकज, पवन ,मनोज कुमार बौद्ध ,डॉक्टर मोहित आदित्य प्रधान, प्रदीप, राम दिवाकर, सुदेश वाल्मीकि ,बंटी सिद्धार्थ, कैलाश भगमल प्रधान अध्यक्ष जाटव विकास मंच रहे।
