भाभी ने लगाया देवर पर रेप का आरोप

खुर्जा ! थाना खुर्जा देहात के क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने अपने ही देवर पर रेप का आरोप लगाया है!
मामला आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर के सामने लेकर पहुंची विधवा महिला ने अपने देवर पर आरोप लगाते बताया की उसके देवर उसके घर को हड़पना चाहते है और उसपर बुरी नजर रखते है जिसकी शिकायत पूर्व में भी कई बार कर चुकी थी लेकिन कोई कठोर कार्यवाही पुलिस द्वारा नहीं होने के कारण सत्ताईस मार्च की रात्रि को विधवा महिला के देवर हरिओम पुत्र रामसिंह ने महिला को उसके घर में घुसकर दबोच लिया और जबरन रेप कर दिया! जिसकी शिकायत लेकर महिला थाना खुर्जा देहात पहुंची लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की जबकि महिला अपना चिकित्सकीय परिक्षण करने की मांग भी कर रही है परन्तु पुलिस का रवैया अपराधी के प्रति कठोरता का न होने की वजह से आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहाँ पहुंची और शिकायत की जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस कप्तान ने थाना खुर्जा देहात प्रभारी को
जाँच कर कार्यवाही करने के आदेश दिए है !

krjnews
Author: krjnews

Leave a Comment