उपजिला अधिकारी खुर्जा ने किया मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ

खुर्जा । आज एकेपी डिग्री कॉलेज खुर्जा, नगर पालिका खुर्जा व तहसील खुर्जा के संयुक्त तत्वाधान में स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम खुर्जा श्री कमलेश गोयल , नगर पालिका ई ओ श्रीमती पूजा श्रीवास्तव और महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो डिंपल विज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया ।कार्यक्रम संयोजक श्रीमती एकता चौहान ने बताया कि लोकतंत्र के पर्व आगामी लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा जन भागीदारी के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करने हेतु मतदाता जागरूकता से संबंधित प्रेरक संवाद व रंगोली तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें 50 से ज्यादा छात्राओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि एसडीएम खुर्जा श्री कमलेश गोयल जी ने कहा कि स्वस्थ व सशक्त लोकतंत्र के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाना आवश्यक है। चुनाव के इस पर्व को एक नई उमंग और हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाना चाहिए। ई ओ नगर पालिका श्रीमती पूजा श्रीवास्तव ने कहा कि 18 वर्ष के प्रत्येक भारतीय नागरिक को मतदान अवश्य करना चाहिए ।उन्होंने छात्राओं को आगामी लोकसभा चुनाव में मत देने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो डिंपल विज ने कहा कि इस बार चुनाव आयोग का नारा चुनाव का पर्व देश का गर्व है ।सभी नए मतदाताओं को आगामी चुनाव में वोट अवश्य देना चाहिए। रंगोली प्रतियोगिता में अंजू ने प्रथम स्थान ,गायत्री ने द्वितीय स्थान व अंजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।पोस्टर प्रतियोगिता में वर्षा ने प्रथम स्थान ,स्नेहा गोयल ने द्वितीय स्थान और वैशाली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर नगर पालिका से खाद्य व सफाई निरीक्षक श्रीमती दीपिका ,रोबिन भीष्म सिंह ,एकता ,शैलजा, अब्दुल्ला तथा समस्त महाविद्यालय परिवार का विशेष सहयोग रहा।

krjnews
Author: krjnews

Leave a Comment