Up:खेत में सोते समय किसान को धारदार हथियार से काटा, कत्ल की वजह जान चौंक जाएंगे आप

Farmer killed with sharp weapon in dispute over rupee transaction in Farrukhabad

किसान की हत्या
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। परिजनों ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। फारेंसिक टीम ने घटनास्थल के नमूने लिए हैं। 

जानकारी के अनुसार, संकिसा में रुपये लेनदेन के विवाद में खेत में सो रहे किसान की मंगलवार रात धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने किसान का शव देखकर परिजनों को जानकारी दी। पुलिस ने पुत्र की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एएसपी व सीओ कायमगंज ने मौके पर जांच की। 

मेरापुर थाना इलाके के गांव बिछौली निवासी राकेश कश्यप (50) गांव नौली निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक रामनिवास का खेत बटाई पर लिए थे। खेत में मूंगफली की फसल खड़ी है। मंगलवार रात नौ बजे राकेश घर से खाना खाकर खेत पर फसल की रखवाली करने के लिए चले गए। वह रामनिवास के नलकूप के पास चारपाई पर सो गए। 

रात में किसी समय हमलावरों ने चारपाई पर सोते समय ही राकेश पर धारदार हथियारों से कई प्रहार कर हत्या कर दी। गांव का गोविंद बुधवार सुबह खेत के पास से गुजरा तो उसने राकेश को खून से लथपथ चारपाई पर पड़ा हुआ पाया। जानकारी पर परिजन मौके पर पहुंचे। गांव के गौरव मिश्रा ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। 

 

Source link

Leave a Comment