
हत्या के बाद पहुंचे पुलिसकर्मी और लगी भीड़। (इनसेट में मृतक रीमा)
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर जिले में पिपराइच इलाके के तुलसीदेई गांव में बुधवार की सुबह ससुर ने बहू रीमा (40) के सिर पर फावड़े से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस की पड़ताल में यह बात सामने आई है कि ससुर, बहू की किसी से उसकी नजदीकियों से सशंकित था। उधर, बेटे ने संपत्ति के लालच का आरोप लगाकर बड़े दादा, उसकी महिला मित्र कलावती और चाची नीलम पर हत्या का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी कलावती को गिरफ्तार कर लिया है।
अन्य दो आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगी है। घटनास्थल से पुलिस ने फावड़ा बरामद कर लिया है। घटना की सूचना पर एसपी नार्थ मनोज अवस्थी, एएसपी मानुष पारिख ने स्थानीय फोर्स के साथ पहुंचकर छानबीन की।
पुलिस के मुताबिक, तुलसीदेई गांव निवासी रीमा के पति हरिश्चंद्र की दस साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। हरिश्चंद्र को बचपन से ही गांव की कलावती व उसके तीसरे पति दुबई यादव ने गोद ले लिया था। बड़े ससुर संतराज ने शादी नहीं की थी। कलावती से उसके नजदीकी रिश्ते हो गए थे।
इसे भी पढ़ें: गोरखपुर विश्वविद्याल में बवाल मामला: कुलपति व कुलसचिव पर हमले के आरोपी दस छात्र होंगे निष्कासित
इस वजह से वह भी वहीं पर रहता था। हरिश्चंद्र की पत्नी रीमा अपने बड़े ससुर संतराज, कथित सास कमलावती व देवरानी नीलम के साथ रहती थी। रीमा ने बच्चों की परवरिश के लिए एक स्कूल में खाना बनाने का काम शुरू कर दिया था। स्कूल में ऑटो चलाने वाला युवक भी अक्सर रीमा को लेने के लिए आ जाता है।
पुलिस का कहना है कि संतराज को संदेह हो गया था कि दोनों के बीच में गलत रिश्ते हैं, इस वजह से उसने बहू पर स्कूल न जाने का दबाव बनाने लगा। लेकिन रीमा नहीं मान रही थी। इसी बात को लेकर मंगलवार की रात में विवाद हुआ, लेकिन बुधवार सुबह रीमा फिर स्कूल जाने की तैयारी में थी।
वह खाना बना रही थी, तभी रीमा के बड़े ससुर संतराज आ गए और फावड़े से सिर पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के वक्त रीमा का एक 17 वर्ष का दसवीं में पढ़ने वाला बेटा मुन्ना और आठवीं में पढ़ने वाली बेटी लक्ष्मी बुधवार सुबह स्कूल चली गई थी।
इसे भी पढ़ें: फिल्मी अंदाज में मचाया उत्पात: जीप के बोनेट पर बैठकर बकीं गालियां, मना किया तो मार दी गोली
