
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जब भी मौका मिला, देश-विदेश में बेटियों ने तिरंगा लहराने का काम किया है। अमर उजाला बालिका ओलंपिक के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आपका उत्साह देखकर तय है कि आने वाले दिनों में देश के लिए मेडल जीतकर लाएंगी।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया-जीतो इंडिया का नारा दिया है। हर लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है। इसमें कई ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी मिले, जिन्होंने कभी प्रशिक्षण तक हासिल नहीं किया था। प्रदेश सरकार भी प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में खेलों को बढ़ावा देने के लिए तमाम बड़े कदम उठा रही है। इसी तरह अमर उजाला बालिका ओलंपिक में सभी 18 मंडलों की टीमों को बुलाना और विभिन्न खेलों का आयोजन करना बड़ा कदम है। यह आयोजन प्रतिभाशाली बेटियों के लिए बेहद उपयोगी प्लेटफॉर्म साबित होगा। इसके लिए केवल आपको अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाना है। डबल इंजन की सरकार में आपको अपनी खेल विधा की प्रतिभा दिखाने का पूरा अवसर मिलेगा। इसके लिए संसाधनों की काेई कमी नहीं होने दी जाएगी। उप मुख्यमंत्री केशव ने साथी मंत्रियों के साथ हॉकी खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनसे बातचीत कर उत्सावर्धन किया। उन्होंने हॉकी खेलकर सुबह के सत्र का शुभारंभ भी किया।
सामाजिक सरोकारों में हमेशा आगे
उन्होंने इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सामाजिक सरोकारों को निभाने में अमर उजाला समूह हमेशा आगे रहा है। मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान, ब्लड डोनेशन कैंप, अतुल महेश्वरी छात्रवृत्ति जैसे समाज को दिशा दिखाने वाले सामाजिक सरोकार के कार्यक्रमों के जरिए इस समूह ने अपनी अलग छाप छोड़ी है। ये आयोजन महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
बेटियों को आगे बढ़ाने में किसी तरह की कमी नहीं आने देंगे: रामकेश निषाद
बालिका ओलंपिक के दूसरे दिन के उद्घाटन अवसर पर जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि अमर उजाला बालिका ओलंपिक अपने आप में एक अनूठा और अलग तरीके का आयोजन है। अमर उजाला अपने इस तरह के विशिष्ट आयोजनों से समाज में उदाहरण पेश करता है। सामाजिक सरोकारों की दिशा में अमर उजाला विभिन्न कार्यक्रम हर जिले में करता है। खेलकूद प्रतियोगिताओं के प्रति बालिकाओं का उत्साहवर्धन करने वाला यह आयोजन समाज को भी एक दिशा देने वाला है। उन्होंने कहा कि प्रतिभा हर क्षेत्र हैं, जरूरत उसे निखारने की है, उन्हें प्रोत्साहन देने की है। अमर उजाला इसी तरह समाज को एक दिशा देने का काम करे। देश और प्रदेश की सरकार भी बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए समय-समय पर इस तरह के आयोजन करती है। हम इसमें किसी तरह की कमी नहीं होने देंगे।
बेटियां सशक्त, जरूरत उन्हें एक प्लेटफार्म देने की हैः रजनी तिवारी
बालिका ओलंपिक में बेटियों का उत्साहवर्धन करते हुए उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि कौन कहता है कि देश में महिला सशक्तीकरण की जरूरत है। हमारी बेटियां पहले से सशक्त हैं, जरूरत उन्हें सिर्फ एक अवसर देने, एक प्लेटफार्म देने की है। सिडनी ओलंपिक में जब 2000 में कर्णम मल्लेश्वरी ने पदक जीता था तो पूरे देश में धूम मच गई थी। उसके बाद फिर एक के बाद एक सानिया मिर्जा, साइना नेहवाल, मैरी कॉम, साक्षी मलिक आदि ने विभिन्न बाधाएं पार करते हुए ऊंचाई पर पहुंची और मेडल भी जीता। इनका संघर्ष बेटियों को प्रेरणा देने वाला है। उन्होंने कहा कि अमर उजाला की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण है। अमर उजाला हर जिले में इस तरह के आयोजन कर महिला सशक्तीकरण की एक मिसाल पेश करता है। आप सभी मेहनत, लगन और परिश्रम से आगे बढ़ें। रजनी तिवारी ने कहा कि पिछली सरकार तो महिला सशक्तीकरण पर भाषण ही देती रही। 2017 में केंद्र सरकार ने खेलो इंडिया की शुरुआत कर बेटियों को एक बेहतर अवसर दिया। प्रदेश सरकार भी गांव स्तर पर खेल के मैदान विकसित कर रही है। हाल में विश्वविद्यालयों की एक प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें 4000 से अधिक युवाओं ने भाग लिया। केंद्र और प्रदेश की सरकार महिला सशक्तीकरण के लिए सोचती नहीं, करती है।
राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय फलक पर चमकेंगी बेटियांः दिनेश प्रताप सिंह
बालिका ओलंपिक में दूसरे दिन उद्घाटन सत्र में उद्यान व कृषि विपणन, निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि समाज हित में काम करने में जो संतुष्टि मिलती है, वह किसी और चीज में नहीं मिलती है। निश्चित रूप से बालिका ओलंपिक के आयोजन के बाद आप सभी को काफी संतोष मिलेगा। उन्होंने कहा कि बालिका ओलंपिक से निकलकर बेटियां राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय फलक पर प्रदेश का नाम रोशन करेंगी। इसमें अमर उजाला की महती भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि अमर उजाला अपने मूल काम के साथ-साथ समाज के लिए भी काम करता रहता है। संस्थान ने हमेशा अपने आयोजनों के माध्यम से बेटियों को, युवाओं को आगे बढ़ाने काम किया है। इस तरह के अनुकरणीय आयोजन के लिए बधाई। मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से भी समय-समय पर इस तरह के आयोजन करके बेटियों को अवसर उपलब्ध कराया जाता है।
महिला सशक्तिकरण की नई इबारत लिखेगा बालिका ओलंपिक : आशीष पटेल
प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि अमर उजाला बालिका ओलंपिक का आयोजन महिला सशक्तिकरण की नई इबारत लिखेगा। जन सरोकार की दिशा में अमर उजाला समूह का यह आयोजन प्रदेश की बेटियों के लिए नए अवसर लेकर आया है। इससे बेटियों को अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा। दूसरे दिन के उद्घाटन सत्र में उन्होंने बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने इस आयोजन के लिए अमर उजाला समूह की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महिला सशक्तिकरण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों में इस तरह के कार्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसके जरिए प्रतिभावान बेटियों को अपनी खेल विधा का मुख्यालय पर आकर प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। आज बच्चों का उत्साह और ऊर्जा देखकर लग रहा है कि यह आयोजन पूरी तरह सफल साबित हुआ है। भविष्य में भी ऐसे आयोजनों से तमाम बेटियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुअवसर प्राप्त होगा।
