राजपूत समाज के लोगों ने की समीक्षा बैठक

खुर्जा। महाराणा प्रताप सामाजिक विकास संस्थान खुर्जा में आज एक राजपूत समाज द्वारा समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें समाज के मौजूदा व्यक्ति सम्मिलित हुए । बैठक का उद्देश्य महाराणा प्रताप सिंह की प्रतिमा को लगाए जाने में की गई अब तक की गतिविधि की समीक्षा की गई और आगे कैसे जल्द से जल्द प्रतिमा को लगाया जाए इस पर चर्चा की गई, बैठक का संचालन शिवराम सिंह राघव महामंत्री ने किया समीक्षा बैठक में महाराणा प्रताप सामाजिक विकास संस्थान के प्रधान विजय सोलंकी जी ने दिए गए सुझावों पर सामूहिक रूप से विचार-विमर्श किया और प्रतिमा को जल्द से जल्द लगाने की योजना पर तेजी से कार्य करने का आह्वान किया बैठक में विनय प्रताप सिंह राघव उपाध्यक्ष ने भी अपने विचार रखें साथ ही समीक्षा बैठक में अधिवक्ता शक्ति सिंह पवार सुरेंद्र सिंह राघव संदीप सिंह जादौन रामावतार सिंह मनवीर सिंह चौहान सतीश सिसोदिया राजू सिंह रावत व प्रचार प्रसार प्रभारी एमपी सिंह राणा आदि गणमान्य लोग सम्मिलित हुए।

krjnews
Author: krjnews

Leave a Comment