उपराष्ट्रपति ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

राष्ट्र सेवा में जीवनपर्यंत समर्पित रहे पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी जी को आज उनकी पुण्यतिथि पर ‘सदैव अटल’ जाकर श्रद्धांजलि दी| 

उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर ‘सदैव अटल’ जाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ दिवंगत नेता की स्मृति में आयोजित एक प्रार्थना सभा में भी भाग लिया।

उपराष्ट्रपति ने ट्वीट की एक श्रृंखला में कहा श्रद्धेय अटल जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। उनके दूरदर्शी नेतृत्व, दूरदर्शिता और उनके द्वारा सुशासन पर ध्यान दिए जाने से एक निर्णायक अवधि के दौरान भारत की नियति निर्धारित हुई है। उनकी विरासत हम सभी को निरंतर प्रेरणा देती है।

माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति में आयोजित एक प्रार्थना सभा में भाग लिया और ‘सदैव अटल’ पर पुष्पांजलि अर्पित की।

krjnews
Author: krjnews

Leave a Comment