खुर्जा : 27अगस्त 2023: ऑनस्ट क्लब खुरजा द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2023 के पुरूस्कार वितरण व वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन शारदा जैन अतिथि भवन जंक्शन रोड, खुरजा पर किया गया जिसमे लगभग 200 से अधिक बच्चों को पुरुस्कृत तथा सम्मानित किया गया तथा नगर के सभी विद्यालयों तथा उनके अध्यापकों को उनके उत्कृष्ट सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। तथा सेवा कार्य में दिव्यांग पात्र को ट्राई साइकिल तथा जरूरतमंद विद्यालयों को दो पंखे तथा निर्धन पात्रों को ड्रेस का वितरण क्लब द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सभा अध्यक्ष डॉo डी पी सिंह,मुख्य अथिति उपजिलाधिकारी महोदय श्री राकेश कुमार ,अति विशिष्ट अतिथि चैयरमैन श्री मती अंजना सिंघल ,विशिष्ट अतिथि श्री शिव किशोर गौर चेयरमैन बार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश विदिक, श्री गोपाल सर्राफ सचिव पौट्री एसोसिएशन, श्री मुकेश कुमार, श्री राजेंद्र चौहान, श्री राम दत्त शर्मा जी एडवोकेट, श्री विनोद खुराना , श्री मुकेश कुमार छोकर, सुश्री विमलेश वरुण, तथा ऑनस्ट क्लब खुरजा के सदस्य अजमेर सिंह वालिया,राजीव वार्ष्णेय, अतुल गोविल,नितिन सिंघल, भुवनेश उपाध्याय , राजेश अग्रवाल, विनीत कुमार आर्य, के के मित्तल,शेखर वर्मा,दिव्य मोहन अग्रवाल, दुष्यन्त मोहन अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल, ,विजय गर्ग, दीपक अग्रवाल, मनीष गुप्ता,सचित गोविल, कुलदीप गोयल, नीरज अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।
