29 सितम्बर 2023/खुर्जा : ए के पी पीजी कॉलेज खुर्जा की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता ही सेवा है अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया । कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती एकता चौहान ने बताया कि स्वच्छ कैंपस – स्वस्थ कैंपस की थीम के साथ यह अभियान चलाया जा रहा है । स्वयं सेविकाओं द्वारा महाविद्यालय के आंतरिक स्थलों और मुख्य गेट की सड़क पर वृहद स्वक्षता अभियान चलाया गया । इसके साथ ही सभी को कचरे के निपटान और गीले , सूखे कचड़े को सही स्थान पर रखने जैसे मुद्दों पर जागरूक किया गया ।
स्वयं सेविकाओं ने स्वच्छता ही सेवा विषय पर पोस्टर बना कर जागरूकता अभियान चलाया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो डिंपल विज़ ने स्वयं सेविकाओं का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें स्वच्छता का संदेश घर -घर पहुंचाने का आह्वान किया।
