रामलीला में भगवान श्री रामचंद्र जी, लक्ष्मण जी, भरत जी व शत्रुघ्न जी का हुआ नामकरण संस्कार जगह-जगह बन नगर में तोरण द्वार।

खुर्जा/9 अक्टूबर 2023: नगर स्थित गंगा मंदिर में आज रामलीला के मंचन में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी, भरत जी ,लक्ष्मण जी व शत्रुघ्न जी का नामकरण संस्कार किया गया जिसमें भक्त जनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शहर में जगह-जगह तोरण द्वार बनाकर हर्ष प्रकट किया।

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी, लक्ष्मण जी, भरत जी, शत्रुघ्न जी का नामकरण संस्कार बहुत ही विधि विधान के साथ गुरु वशिष्ठ जी ने किया।
नाम संस्कार की लीला आज शाम गंगा मंदिर, छोटी होली, खुर्जा में मनायी गयी। इस अवसर पर जगह-जगह तोरणद्वार बनाए गए। नगर में सूर्य पताकाओं से सजावट की गई। श्री गंगा मंदिर से छोटी होली तक विशेष सजावट देखने- दिखाने लायक थी। पंडित वेद प्रकाश शर्मा जी एवं पंडित प्रेम प्रकाश शर्मा जी द्वारा इस लीला को सम्पन्न कराया गया।इस अवसर पर श्री रामलीला कमेटी के प्रधान नवीन कुमार एडवोकेटजी, जनरल मैनेजर राजीव बंसल जी (पूर्व चेयरमैन), महामंत्री नन्द किशोर शर्मा जी, कोषाध्यक्ष सचिन बंसल जी, मंत्री उमाशंकर अग्रवाल जी, मैनेजर प्रमोद कुमार वर्मा जी, मंदिर इंचार्ज अशोक पालीवाल जी, मंदिर प्रमुख पंडित अनिल शर्मा जी, मेला कोऑर्डिनेटर विनीत आर्य जी, मीडिया प्रभारी डीसी गुप्ता तथा आशीष यादव जी, पवन कुमार गुप्ता, आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे जिन्होंने इस अद्भुत अलौकिक दृश्य को देखकर अपने को धन्य किया।

krjnews
Author: krjnews

Leave a Comment