एसएमजेईसी इंटर कॉलेज में हरसोला से मनाया पुरातन छात्र सम्मेलन

इस विद्यालय में शिक्षा पाये छात्रों ने कॉलेज व क्षेत्र का नाम देश में किया है रोशन।

बुलंदशहर/खुर्जा/एमपी सिंह राणा: नगर स्थित एसएमजेईसी इंटर कॉलेज में आज पुरातन छात्र सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कॉलेज में पुराने समय में अध्यनरत रहे वह छात्र जिन्होंने देश-विदेश में एक अच्छा मुकाम हासिल कर कॉलेज में क्षेत्र का मान बढ़ाया उनको सम्मानित किया गया और उनके विचार वर्तमान छात्रों के सामने एक प्रेरणादायक बने इसके लिए उनका संबोधन भी कराया गया कार्यक्रम में सम्मिलित हुए मुख्य अतिथियों ने वर्तमान छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने अनुभवों को साझा किया और एक अच्छे विद्यार्थी के लिए आवश्यक बातों को बताया। तो प्राथमिक छात्र सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि शहजाद मोहम्मद खान भूतपूर्व प्रेस सचिव राष्ट्रपति भारत सरकार तथा कार्यक्रम की पद्मश्री व प्रख्यात कवि अशोक चक्रधर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में ओपी अग्रवाल पूर्व प्राचार्य एनआरईसी महाविद्यालय खुर्जा ,आर पी जौहरी पूर्व डीजीपी पश्चिम बंगाल, वीरेंद्र लौर समाजसेवी,भगवान दास सिंघल समाजसेवी, सतनाम सलूजा उद्योगपति, कृष्णकांत सिविल इंजीनियर आदि समेत पुराने छात्र सम्मिलित हुए सभी ने कॉलेज की प्रधानाचार्या अनीता भारद्वाज का आभार प्रकट करते हुए कहा कि ऐसा कार्यक्रम आयोजित कर पुराने दिनों की याद दिला दी और जो लोग काफी समय से नहीं मिले थे उनको आज एक मंच पर मिलने का मौका मिला जिसके लिए हम सभी लोग अनीता भारद्वाज के आभारी है साथ ही कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सभी का कॉलेज प्रबंधन ने स्वागत एवं सम्मान करते हुए आभार प्रकट किया।

मीडिया प्रभारी रोहित कुमार ने बताया की कॉलेज प्राचार्य का कहना है कि आगे भी ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे और छात्रों को इन कार्यक्रमों से काफी कुछ सीखने को मिलेगा जो उनके भविष्य में काम आएगा। इस मौके पर एनआरईसी महाविद्यालय के प्राचार्य इरशाद मोहम्मद खान तथा संजय हिंद अध्यापक एसएमजेईसी कॉलेज का समस्त प्रबंधन उपस्थित रहा।

krjnews
Author: krjnews

Leave a Comment