एकेपी महाविद्यालय की सेवा इकाई द्वारा शासन की स्वीप योजना पर किया गया कार्यक्रम आयोजित

बुलंदशहर /खुर्जा:

आज ए के पी महाविद्यालय खुर्जा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा शासन द्वारा संचालित “SVEEP” योजना के अंतर्गत *मतदाता जागरूकता अभियान एवं मतदाता हेल्प डेस्क महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो डिंपल विज़ व कार्यक्रम अधिकारी एकता चौहान के निर्देशन में स्थापित की गई। एकता चौहान ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करना तथा 18 वर्ष एवं उससे अधिक आयु की समस्त छात्राओं का वोटर रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करना है।


मुख्य अतिथि नायाब तहसीलदार नेहा गुप्ता ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपने मताधिकार का प्रयोग करके हम अपने भविष्य के निर्माण तथा एक विकसित एवम् उत्तम राष्ट्र बनाने में एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सक्रिय भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो डिंपल विज़ ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए सशक्त जनाधार का होना अत्यंत महत्वपूर्ण है। लेखपाल खुर्जा श्री मनवीर सिंह ने छात्राओं के द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की प्रशंसा करते हुए उन्हें फर्स्ट टाइम वोटर बनने हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दी।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की सभी छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

krjnews
Author: krjnews

Leave a Comment