एसएमजेईसी इंटर कॉलेज ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

उप जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रैली को रवाना

बुलंदशहर /खुर्जा: नगर स्थित एस एम जे सी इंटर कॉलेज में बुधवार को मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया जिसका शुभारंभ उप जिलाधिकारी खुर्जा राकेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया उनके साथ तहसीलदार खुर्जा भानू प्रताप सिंह व कॉलेज प्रधानाचार्या अनीता भारद्वाज तथा समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।

रैली का शुभारंभ कॉलेज से हुआ जो कि पदम सिंह गेट ,डोरी मोहल्ला , कबाड़ी बाजार चौराहा एवं शहर के अन्य मार्ग होते हुए कॉलेज पर आकर संपन्न हुई जिसमें विद्यालय के स्काउट व एनसीसी कैडेट व छात्रों के साथ सतेन्द्र सिंह, बाबूलाल, रगनेश कुमार ,जितेंद्र कुशवाहा एवं महेंद्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

krjnews
Author: krjnews

Leave a Comment