बुलंदशहर/खुर्जा: लोकसभा चुनाव को नजदीक आते हुए देख निर्वाचन आयोग पूरी तैयारी करने में जुटा हुआ है जिसका लक्ष्य है प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मतदाता बनाना तथा उसे जागरूक करना। इस घड़ी में चुनाव आयोग ने विभिन्न तिथि निर्धारित की है जिसके लिए आज रविवार को ब्लॉक लेवल ऑफिसर तथा अन्य मतदाता जोड़ने की वीडियो का उपयोग करते हुए अधिक से अधिक मतदाता तैयार करने का दिन मनाते हुए लोगों को संदेश दिया और मतदाता बनने के प्रति जागरूक किया साथी उनके फॉर्म विभिन्न स्थानों पर भरवाये।
चुनाव आयोग ने आज मतदाता चेतना कार्यक्रम निर्धारित किया था जिसको बढ़ावा देने के लिए आज विभिन्न स्थानों पर ब्लॉक लेवल ऑफिसर तथा चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित विभिन्न वीडियो द्वारा बूथ स्तर पर मतदाता बनाए गए। इसी में सहभागिता देते हुए लोकसभा सांसद डॉ महेश शर्मा के प्रतिनिधि ठाकुर सत्य प्रकाश सिंह द्वारा खुर्जा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव का दौरा किया गया जिसमें 18 साल पूर्ण कर चुके युवक-यूवतियों को मतदाता बनाने का फॉर्म भरा गया तथा मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।


ठाकुर सत्य प्रकाश सिंह सांसद प्रतिनिधि गौतम बुध नगर तथा उनके साथी वेद प्रकाश मलिक, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता राजू त्यागी , विधानसभा मीडिया प्रभारी भारत भूषण गौतम के साथ अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा खुर्जा के गांव मंसूरपुर, रोहिदा, मीरपुर बलराम नगला सीखो सहवाजपुर भाल, क्योली कलां, उस्मापुर , किला मैवई व बोरोली आदि स्थानों पर ओटो में आ रही ऑनलाइन समस्या का समाधान भी किया और ऑफलाइन फॉर्म भी भरवा जिनके विषय में संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर कार्य को जल्दी से जल्दी पूर्ण करने की बात कहीं
