क्षत्रिय समाज ने सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के विरोध में उप जिलाधिकारी खुर्जा को सौंपा ज्ञापन

बुलंदशहर/खुर्जा: आज राजपूत समाज द्वारा महाराणा प्रताप सामाजिक विकास संस्थान खुर्जा में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेंडी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी उसके बाद सभी लोग वहां से खुर्जा तहसील पहुंचे जहां पर राष्ट्रपति के नाम उपजिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने सुखदेव सिंह गोगामेंडी की हत्या करने वाले हत्यारों को जल्द से जल्द एनकाउंटर करने या फांसी देने की मांग की। साथ ही उन्होंने अपनी मांग रखी कि जब 2 साल से वह सुरक्षा मांग रहे थे तो सरकार ने सुरक्षा क्यों नहीं दी जिसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वी राजस्थान पुलिस के मुखिया भी दोषी है उन पर भी कठोर कार्रवाई करते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा जांच कर कर जो भी इसमें और संलिप्त पाए जाएं उन सभी पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। ज्ञापन के समय शिवराम सिंह राघव विनय प्रताप सिंह राघव सुरेंद्र सिंह राघव जितेंद्र सिंह सतेंद्र बैरागी योगेश राघव बाढ़ा शिवेंद्र चौहान सत्येंद्र जादौन सभासद सोनू यादव अमित यादव योगेश सिंह चौहान शिवम अर्पित तोमर हिमांशु ठाकुर निखिल ठाकुर पंकज चौहान रतन सिंह नवनीत सौरव राघव पहासू राजकुमार सोलंकी बृजेश सोलंकी अवधेश सोलंकी योगेश राघव बच्चन सिंह मोहित यादव तरुण ठाकुर सतीश राजपूत यश राजपूत ललित ठाकुर सुशांत ठाकुर संदीप राजपूत शरद सिंह जादौन विजय सोलंकी हिमांशु तोमर अंकित सिंह अखिल राघव धर्मपाल सिंह हरविंदर सिंह हरेंद्र सिंह देवेंद्र सिंह सोलंकी सोनू यतीश ठाकुर सचिन राजपूत दिनेश ठाकुर रॉबिन राणा संजय सिंह देवेंद्र सिंह अमीन साहब एमपी सिंह राणा समेत अनेक राजपूत समाज के लोग उपस्थित रहे।

krjnews
Author: krjnews

Leave a Comment